• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

PRAYAGRAJ महाकुंभ में एंटी ड्रोन सिस्टम ने 9 ड्रोन गिराए

ByNews Editor

Jan 15, 2025 #PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJPRAYAGRAJ

PRAYAGRAJ महाकुंभ में एंटी ड्रोन सिस्टम ने 9 ड्रोन गिराए

PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJ

PRAYAGRAJ बिना अनुमति वीडियो बना रहे थे

मॉडल हर्षा को पेशवाई के दौरान रथ पर बैठाने पर विवाद

https://youtu.be/Lcsoj6Jg1fg

प्रयागराज महाकुंभ का बुधवार को तीसरा दिन है। सुबह 4 बजे से ही गंगा के तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। हजारों की संख्या में लोगों ने ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय गंगा मैया’ के जयकारे के साथ डुबकी लगाई।

इस बीच पूरे महाकुंभ में हाईटेक सुरक्षा है। किसी को भी बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने की परमिशन नहीं है। यहा लगे एंटी-ड्रोन सिस्टम ने अब तक मेला क्षेत्र में 9 ड्रोन मार गिराए (निष्क्रिय) हैं।

इधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव हरिद्वार में हैं। वहां उन्होंने मकर संक्राति पर पर गंगा स्नान किया। महाकुंभ को लेकर अखिलेश ने कहा- जब मां गंगा बुलाएंगी, तब संगम जाएंगे।

वहीं, महिला मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया को रथ पर बैठाने को लेकर महाकुंभ में कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है। शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा- धर्म को प्रदर्शन का हिस्सा बनाना खतरनाक है। हर्षा यहां साध्वी की तरह रह रही हैं। मंगलवार को पेशवाई के दौरान वहां महामंडलेश्वर के रथ पर बैठी नजर आई थीं।

https://x.com/chanakyalivetv