महाकुंभ में मकर संक्रांति पर प्रथम शाही स्नान पर 50 से अधिक देशों से श्रद्धालु आए। ग्रुप में संतों के साथ भक्ति गीत गाए
विदेशी श्रद्धालु नागा साधु-संतों को देखने के लिए तड़के 3 बजे से डटे रहे। अपने गुरुओं के साथ संगम में स्नान किया।
महाकुंभ में एपल के को-फाउंडर जॉब्स स्टीव की पत्नी लॉरेन पॉवेल बीमार पड़ गई हैं।
स्वामी कैलाशानंद गिरि ने मंगलवार को ANI से बताया- लॉरेन पॉवेल मेरे शिविर में आराम कर रही हैं। उन्हें एलर्जी हो गई है
वह कभी इतनी भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं गई हैं। वह काफी सरल स्वभाव की हैं। उन्होंने पूजा के दौरान हमारे साथ समय बिताया
हमारी परंपरा ऐसी है कि जो लोग इसे पहले नहीं देख पाए है, वे सभी इसमें शामिल होना चाहते हैं।
बता दें सोमवार को पॉवेल ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की। फिर महाकुंभ मेले में आईं। 29 जनवरी तक मेले में रुकने की बात कही जा रही।
स्वामी कैलाशानंद गिरि जी ने उनका नाम कमला रखा है।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/