• Tue. Jan 14th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

PRAYAGRAJ महाकुंभ का पहला अमृत स्नान, 2.5 करोड़ ने डुबकी लगाई

ByNews Editor

Jan 14, 2025 #PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJPRAYAGRAJ

PRAYAGRAJ महाकुंभ का पहला अमृत स्नान, 2.5 करोड़ ने डुबकी लगाई

PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJ

हर-हर महादेव के नारे लगाता पहुंचा किन्नर अखाड़ा

हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए

हाथों में तलवार-त्रिशूल और डमरू लिए संन्यासी। पूरे शरीर पर भभूत। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का उद्घोष। यह सीन है संगम के घाटों का, जहां महाकुंभ का पहला अमृत (शाही) स्नान मंगलवार सुबह 6.15 बजे से शुरू हुआ।

PRAYAGRAJ सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक 2.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। हालात संभालने के लिए आर्मी को भी स्टैंड बाई पर रखा गया है।

जूना अखाड़े समेत 7 संन्यासी अखाड़ों के संत स्नान कर चुके हैं। अब वैरागी अखाड़ों के संत संगम में स्नान करने के लिए निकले हैं। महाकुंभ में पहली बार शाही स्नान की जगह अमृत स्नान शब्द का इस्तेमाल किया गया। अखाड़ों ने नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था।

संगम जाने वाले सभी रास्तों में 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ है। स्नान के लिए सभी 13 अखाड़ों को अलग-अलग 30-40 मिनट का समय दिया गया है। दुनियाभर का मीडिया और 50 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु संगम पर मौजूद हैं।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/