दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ आज से शुरू हो गया। पहला स्नान पौष पूर्णिमा है
महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट संभालना सबसे अहम है
दुनिया के हर बड़े आयोजनों की यातायात व्यवस्था का प्रेजेंटेशन देखने, हर देश के इंतजामों पर मंथन के बाद महाकुंभ का ट्रैफिक प्लान तैयार हुआ है।
आने वाले लोगों की गाड़ियों को पार्क करने के लिए 130 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इनमें 10 लाख गाड़ियों को पार्क कराने की तैयारी है।
फर्स्ट फेज में 5.50 लाख गाड़ियों के लिए बनी पार्किंग खोली जाएगी। वाहनों की संख्या बढ़ने और पार्किंग फुल होने पर साढ़े 4 लाख गाड़ियों को खड़ा करने की क्षमता वाली पार्किंग खोल दी जाएगी। पहले राउंड में 102 पार्किंग को खोला जाएगा। इसके बाद 28 इमरजेंसी पार्किंग में वाहन खड़े कराए जाने लगेंगे।
सबसे अहम बात यह है कि स्नान पर्व के एक दिन पहले से और एक दिन बाद तक प्रयागराज शहर (प्रयागराज कमिश्नरेट और मेला क्षेत्र) ‘नो-व्हीकल जोन’ रहेगा।