PM मोदी ने 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन किया:बोले- 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशन को आधुनिक बना रहे, मालगाड़ियों के लिए अलग से ट्रैक
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बीकानेर में हैं। मोदी ने पाकिस्तान की सीमा के नजदीक देशनोक से देश के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया और बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही 26 हजार करोड़ रुपए के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।
पीएम मोदी ने राम-राम कहकर अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा- 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशन को आधुनिक बना रहे हैं। मालगाड़ियों के लिए अलग से विशेष ट्रैक बनाया जा रहा है।
पहलगाम में आतंकवादी हमले के पूरे एक महीने होने के बाद मोदी का पाकिस्तान सीमा से लगे बीकानेर जिले के दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मोदी बीकानेर एयरबेस पर उतरकर सबसे पहले देशनोक मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने करणी माता मंदिर में दर्शन किए। यहां से देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे।
इसके बाद मोदी पलाना स्थित सभास्थल पहुंचे। यहां उनके स्वागत में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सुमित्रा ने प्रधानमंत्री को बैलगाड़ी का मॉडल भेंट किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के पैर छूने की कोशिश की। इतने में मोदी खुद झुक गए और उन्होंने ऐसा करने से मना किया। इसके बाद PM ने खुद महिला को प्रणाम किया।
पीएम मोदी ने देशनोक में राजस्थान के शूरवीरों की लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात भी की।
आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा
मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशिर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने
तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घूटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
पार्वती-काली सिंध और चंबल नदी लिंक परियोजना से राजस्थान को फायदा होगा
- बीकानेर के पलाना में मोदी बोले- राजस्थान की ये भूमि रेत के मैदान में हरियाली लाने वाले गंगासिंह जी की भूमि है।
- हमसे बेहतर पानी का महत्व कौन जान सकता है? एक तरफ हम सिंचाई परियोजनाओं को पूरा कर रहे हैं, साथ ही नदियों को जोड़ रहे हैं।
- पार्वती-काली सिंध और चंबल नदी लिंक परियोजना से राजस्थान के किसानों को फायदा होगा।
इकोनॉमिक कॉरिडोर राजस्थान में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएगा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलाना (बीकानेर) में हुई जनसभा में कहा- जब बीकानेर की बात आएगी तो बीकानेरी भुजिया का स्वाद और रसगुल्लों की मिठास विश्वभर में अपनी पहचान बनाएगी भी और बढ़ाएगी भी।
- रिफाइनरी का काम अंतिम चरण में है। अमृतसर से जामनगर तक सिक्स लेन का इकोनॉमिक कॉरिडोर बन रहा है। यह राजस्थान के कई जिलों से गुजर रहा है।
- यह राजस्थान में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।
बॉर्डर पर शानदार सड़कें बन रही हैं : मोदी
- नरेंद्र मोदी ने कहा- बॉर्डर के इलाकों में भी शानदार सड़कें बन रही हैं।
- 11 साल में राजस्थान में करीब 70 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
- राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए केंद्र सरकार करीब 10 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है।
- यह 2014 की तुलना में 15 गुना ज्यादा है।
मोदी ने कहा- माल गाड़ियों के लिए अलग से ट्रैक
- पीएम मोदी ने कहा- हम माल गाड़ियों के अलग से स्पेशल पटरियां बिछा रहे हैं।
- देश में पहली बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है।
- इसके साथ ही 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशन को आधुनिक बना रहे हैं।
- इसे अमृत भारत स्टेशन का नाम दिया है।
- सोशल मीडिया पर लोग देख रहे हैं कि इन रेलवे स्टेशनों का पहले क्या हाल था, अब इनकी तस्वीर बदल रही है।
- विकास भी, विरासत भी मंत्र का इन स्टेशनों पर नजारा साफ दिखाई देता है।
- यह स्थानीय कला व संस्कृति का भी प्रतीक है।
भारत ट्रेनों को आधुनिक कर रहा है- मोदी
- बीकानेर के पलाना में PM मोदी ने कहा- भारत ट्रेनों को भी आधुनिक कर रहा है।
- वंदे भारत ट्रेन, नमो भारत ट्रेन देश की नई गति को दर्शाती है।
- देश में करीब 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। बीते 11 साल में सैकड़ों रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है।
- 34 हजार किमी से ज्यादा के नए रेल ट्रैक बिछाए गए हैं।
बीकानेर में मोदी बोले- देश का विकास देखकर दुनिया हैरान है
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर दुनिया हैरान है।
- उत्तर में चिनाब ब्रिज जैसे निर्माण से लोग हैरान हैं।
- पूर्व में असम की बोगीबील ब्रिज, पश्चिम में मुंबई में समुंदर पर बना अटल सेतु नजर आएगा।
- दक्षिण में पाम्बन ब्रिज अपनी तरह का पहला ब्रिज है।
भजनलाल बोले- डेढ़ लाख करोड़ का राजस्थान में काम हुआ
- बीकानेर के पलाना में पीएम मोदी की जनसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राजस्थान के बॉर्डर एरिया में लोग जोश में दिखे।
- प्रदेश में अब तक डेढ़ लाख करोड़ का काम हो चुका है।
- तमाम दुर्गम इलाकों में पानी पहुंचाया गया है।
5 साल पहले एयरस्ट्राइक के बाद भी पहली सभा राजस्थान में हुई थी
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- ये संयोग ही है कि पांच साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयरस्ट्राइक की थी तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी।
- वीर भूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है।
- इस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा फिर यहां वीर भूमि बीकानेर में हो रही है।
- एयर स्ट्राइक के बाद मैंने चूरू में कहा था कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।