petrol -डीजल की कीमतें 15 मार्च यानी आज सुबह 6 बजे से 2 रुपए प्रति लीटर कम हो गई हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने बीते दिन गुरुवार को दाम में कटौती करने का ऐलान किया था। अब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
भोपाल में पेट्रोल 106.47 रुपए वहीं डीजल 91.84 रुपए प्रति लीटर और जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपए जबकि डीजल 90.36 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। राजस्थान सरकार ने बीते दिन पेट्रोल-डीजल पर 2% वैट भी कम किया था, जिसके चलते यहां पेट्रोल 3.60 रुपए प्रति लीटर और डीजल 3.36 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है।
21 मई 2022 में 8 रुपए प्रति लीटर कम हुआ था पेट्रोल
इससे पहले पेट्रोल-डीजल के दाम 2022 में कम हुए थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 21 मई 2022 को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी। नए दाम 22 मई से लागू हुए थे। हालांकि, अभी जो दाम घटाए गए हैं उसे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कम किए हैं। ये कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे दामों को रिवाइज करती हैं।