PATNA ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है

पटना में ईडी की पूछताछ के बाद लालू यादव के समर्थन में पोस्टर लगे हैं।
पोस्टर में लालू यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ लिखा, ‘ना…झुका हूं, ना झुकूंगा।
टाइगर अभी जिंदा है।’ ये पोस्टर राबड़ी आवास, आरजेडी कार्यालय, इनकम टैक्स
समेत अलग-अलग जगहों पर निशांत मंडल और संजू कोहली की ओर से लगाए गए हैं।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
इन पोस्टर्स के जरिए आरजेडी ये संदेश देने की कोशिश में है कि लालू परिवार किसी के दबाव में झुकने वाला नहीं है।
इसमें RSS, पीएमओ, सीबीआई, ईडी को भी दिखाया गया है।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive