• Thu. Apr 10th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

PATNA ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है

ByNews Editor

Mar 20, 2025 #PATNA
PATNAPATNA

PATNA ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है

PATNA
PATNA

पटना में ईडी की पूछताछ के बाद लालू यादव के समर्थन में पोस्टर लगे हैं।

पोस्टर में लालू यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ लिखा, ‘ना…झुका हूं, ना झुकूंगा।

टाइगर अभी जिंदा है।’ ये पोस्टर राबड़ी आवास, आरजेडी कार्यालय, इनकम टैक्स

समेत अलग-अलग जगहों पर निशांत मंडल और संजू कोहली की ओर से लगाए गए हैं।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

इन पोस्टर्स के जरिए आरजेडी ये संदेश देने की कोशिश में है कि लालू परिवार किसी के दबाव में झुकने वाला नहीं है।

इसमें RSS, पीएमओ, सीबीआई, ईडी को भी दिखाया गया है।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जांच एजेंसी बीजेपी और

केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। बिना किसी वजह से लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है।