NIMACH
कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
NIMACH कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला, उपखण्ड एवं तहसील के साथ ही मंगलवार से ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर, ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई होने से दूर दराज के ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उपखण्ड, ब्लॉक, तहसील या जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं का अपनी ग्राम पंचायत में ही समाधान हो जाने से ग्रामीणों को समय एवं धन की बचत भी हो रही है। जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतों में मंगलवार को जनसुनवाई की गई। इसमें पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, लाईनमेन, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आंगनवाडी, आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम., सीएचओ, पटवारी एवं अन्य ग्राम स्तरीय अमले ने ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठकर आवेदकों की समस्याए सुनी और उनका निराकरण किया।
basti जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सहादतपुरा का किया आकस्मिक निरीक्षण।
NIMACH जिला मुख्यालय नीमच के कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए 90 आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं उनका निराकरण करने के लिए उपस्थित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सभी डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो- कलेक्टर जनसुनवाई
DELHI PM मोदी रूस पहुंचे, आज पुतिन से मिलेंगे
https://www.facebook.com/chanakyanews.india