विवेक सिंह हत्याकांड के आरोपी कुख्यात अपराधी राम मणि और दीपू मिश्रा गिरफ्तार,भेजे गए सलाखों के पीछे
SARAIKELA (कुणाल कुमार): आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्पनापुरी पहाड़ी के पास बीते 19 जून की रात में मारे गए अपराधी विक्की नंदी के सहयोगी विवेक सिंह हत्याकांड के फरार दो आरोपियों को आदित्यपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए हत्याकांड के आरोपियो में आदित्यपुर शर्मा बस्ती निवासी दीपू मिश्रा और हथियाडीह ऑटो क्लस्टर के पीछे निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ राममणि कुशवाहा शामिल है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया की पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से दो देशी पिस्तौल, 0.765 एमएम की 5 गोली, 8 एम एम का जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष हत्या में शामिल होने के जुर्म को कबूला है।जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।एसपी ने बताया कल्पनापुरी निवासी विवेक सिंह की गोली मारकर हत्या मामले के चार आरोपी सुशांत सिंहदेव उर्फ टुना, सोनू वर्मा, सूरज तन्तुबाई समेत राजेंद्र महंत उर्फ राजन पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके बाद अब अभियुक्त दीपू मिश्रा और राममणि को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।