• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

NEW DELHI मोदी-अडाणी पर नारेबाजी

Byadmin

Dec 5, 2024
NEW DELHINEW DELHI

NEW DELHI संसद सत्र, 8वां दिन- विपक्षी सांसद

NEW DELHI काली जैकेट पहनकर पहुंचे

NEW DELHI मोदी-अडाणी पर नारेबाजी

NEW DELHI राहुल बोले- अडाणी का इन्वेस्टीगेशन नहीं करा सकते मोदी

NEW DELHI
NEW DELHI

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को आठवां दिन है। विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे और गली-गली में शोर है, मोदी-अडाणी चोर हैं के नारे लगाए। संसद की पिछली 7 कार्यवाहियों में संभल हिंसा, मणिपुर हिंसा, किसानों की मांग का मुद्दा और अडाणी मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।

विपक्षी सांसदों के साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए ये भी कहा- ‘स्कूल देखो- अडाणी’, ‘सड़कें देखो- अडाणी’, ‘ऊपर देखो- अडाणी, नीचे देखो- अडाणी’ के नारे लगाए।

NEW DELHI
NEW DELHI

राहुल गांधी ने प्रदर्शन के दौरान कहा- आप (सरकार) कभी इन्वेस्टीगेशन कराओगे? आप करा सकते हो अपना ही इन्वेस्टीगेशन? मोदी जी, अडाणी जी का इन्वेस्टीगेशन नहीं करा सकते। क्योंकि मोदी, अडाणी की जांच कराएंगे तो अपनी ही जांच कराएंगे। मोदी और अडाणी दो नहीं, एक हैं।

BASTI में हुए आग हादसे में दो लोगों की मृत्यु

कल यानी 4 दिसंबर को संसद परिसर में महिला सांसदों ने प्रियंका गांधी से मुलाकात के दौरान जय श्रीराम कहकर अभिवादन किया था। इसके जवाब में प्रियंका ने कहा था कि हम महिलाएं हैं। जय सियाराम बोलो, सीता को मत छोड़ो।

https://x.com/chanakyalivetv

चीन मुद्दे पर विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया था। विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा में कहा था चीन के साथ LAC पर कुछ हिस्से को लेकर असहमति है, जिसे दूर करने के लिए भारत और चीन समय-समय पर बातचीत करते हैं।

जयशंकर का बयान पूरा होने पर विपक्षी सांसदों ने उनसे स्पष्टीकरण की परमिशन मांगी, लेकिन धनखड़ ने इसे अस्वीकार किया। इस पर आपत्ति जताते हुए विपक्षी सांसद राज्यसभा से बाहर चले गए।

मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा था- बांग्लादेश में हमारे हिंदुओं और हिंदू मंदिरों, खासतौर पर इस्कॉन और इस्कॉन भक्तों के साथ जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर मैं बेहद दुखी और परेशान हूं। यह केवल विदेशी संबंधों का मुद्दा नहीं है, यह भारत में कृष्ण भक्तों की भावनाओं का मामला है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *