• Fri. Apr 4th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

mayamaar में 7.7 तीव्रता का भूकंप:घर और मंदिर टूटे,

mayamaar में 7.7 तीव्रता का भूकंपmayamaar में 7.7 तीव्रता का भूकंप

mayamaar बैंकॉक में भी इमारतें गिरीं; चीन तक महसूस हुए झटके

नेपीता

mayamaar में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था और इसका केंद्र मांडले शहर के पास स्थित था।

भूकंप के झटकों का असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस हुआ। यहां एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। अलग-अलग इलाकों में सैकड़ों लोग घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप
म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप

म्यांमार के मांडले शहर की इमारतें तबाह

म्यांमार में एतिहासिक शाही महल मांडले पैलेस के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, सागाइंग क्षेत्र के सागाइंग टाउनशिप में एक पुल भूकंप में पूरी तरह नष्ट हो गया। राजधानी नेपीता के अलावा क्यौकसे, प्यिन ऊ ल्विन और श्वेबो में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इन शहरों की आबादी 50 हजार से ज्यादा है।