MUMBAI टेस्ट- भारत का 7वां विकेट गिरा:पंत 64 रन बनाकर आउट, एजाज को 5 विकेट; कीवियों ने 147 रन का टारगेट दिया
MUMBAI न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया है। MUMBAI में खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को कीवी टीम दूसरी पारी में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं।
ऋषभ पंत 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एजाज पटेल ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया। उन्होंने शुभमन गिल (एक रन), विराट कोहली (एक रन), सरफराज खान (एक रन), रवींद्र जडेजा (6 रन) को पवेलियन भेजा। कप्तान रोहित शर्मा (11 रन) मैट हेनरी और यशस्वी जायसवाल (5 रन) ग्लेन फिलिप्स के विकेट लिए।
कीवी टीम ने 171 के स्कोर से दिन की शुरुआत की और महज 3 रन ही बना सकी। रवींद्र जडेजा ने एजाज पटेल को आकाश दीप के हाथों कैच कराया। शनिवार को टीम इंडिया ने पहली पारी में 263 रन बनाते हुए 28 रन की बढ़त हासिल की थी। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढी, मैट हेनरी, एजाज पटेल,
विलियम ओरूर्क।
भारत:-
22वें ओवर में भारत ने 7वां विकेट गंवा दिया है। ऋषभ पंत 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एजाज पटेल ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया।
22वें ओवर में भारत ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। एजाज पटेल के ओवर की पहली बॉल पर पंत ने चौका जमाकर टीम को 100 पार पहुंचाया।
तीसरे दिन के पहले सेशन में न्यूजीलैंड का दबदबा रहा। 171/9 के स्कोर से दिन की शुरुआत करने उतरी कीवी टीम 174 पर ऑलआउट हो गई। टीम ने भारत को 147 रन का टारगेट दिया। फिर 92 रन पर भारत के 6 बैटर्स को पवेलियन भी भेज दिया। इनमें से 5 विकेट स्पिनर्स ने लिए
ऋषभ पंत ने एजाज पटेल के ओवर में लगातार दो चौके जमाकर फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी पूरी की है।
20वें ओवर की पहली बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर को जीवनदान मिला। एजाज पटेल की बॉल पर डेवोन कॉन्वे से डीप मिडविकेट पर कैच ड्रॉप हुआ।
भारतीय टीम ने 71 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया। यहां रवींद्र जडेजा 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एजाज पटेल ने विल यंग के हाथों कैच कराया। यंग ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। ऋषभ पंत ने 11वां ओवर डाल रहे ग्लेन फिलिप्स की बॉल पर 2 रन लेकर टीम को 50 का आंकड़ा पार कराया।
आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी है। फिलहाल, टीम इंडिया का स्कोर 29 रन है। सरफराज खान 8वें ओवर की पहली बॉल पर आउट हुए। वे बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रचिन रवींद्र को कैच थमा बैठे।
भारत का चौथा विकेट गिरा, जायसवाल भी आउट
7वें ओवर में भारत ने चौथा विकेट भी गंवा दिया है। यशस्वी जायसवाल 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने LBW किया।
छठे ओवर में भारत ने तीसरा विकेट गंवा दिया है। विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एजाज पटेल ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया।
चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर भारत ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया है। कप्तान रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एजाज पटेल ने बोल्ड कर दिया।
भारत का चौथा विकेट 84 के स्कोर पर गिरा। विराट कोहली को मैट हेनरी ने डायरेक्ट हिट पर रन आउट कर दिया। कोहली 4 रन बना सके।
भारत का दूसरा विकेट 18वें ओवर में गिरा। ओवर की दूसरी बॉल पर यशस्वी जायसवाल रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में आउट हो गए। उन्हें एजाज पटेल ने बोल्ड कर दिया। यशस्वी ने 30 रन बनाए। इसी ओवर की तीसरी बॉल पर नाइट बॉचमैन मोहम्मद सिराज LBW हो गए।
भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। 14वें ओवर में शुभमन गिल ने एजाज पटेल की बॉल पर चौका लगाकर टीम का स्कोर 50 रन पार पहुंचाया।
भारत का पहला विकेट 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर गिरा। मैट हेनरी की लेंथ बॉल पर रोहित ने खड़े होकर लेग साइड में डिफेंसिव शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद दूसरी स्लिप में चली गई। यहां टॉम लैथम ने कैच कर लिया। रोहित ने 18 बॉल पर 18 रन बनाए।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पहली पारी के 5वें ओवर की तीसरी बॉल पर जीवनदान मिला। मैट हेनरी की बॉल पर रोहित ने शॉट खेला। डीप बैकवर्ड स्क्वायर-लेग पर विलियम ओरूर्क ने दौड़ लगाकर कैच करना चाहा, लेकिन उनसे ड्रॉप हो गया। रोहित इस वक्त 15 रन बनाकर खेल रहे थे।
147 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम ने पहला विकेट गंवा दिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर मैट हेनरी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया।
रवींद्र जडेजा ने 61वें ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने ओवर की चौथी बॉल पर ईश सोढ़ी LBW किया। उसके बाद ओवर की आखिरी बॉल पर मैच हेनरी को बोल्ड कर दिया। जडेजा पारी में 5 विकेट ले चुके हैं।
पारी के पहले ही ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मैट हेनरी की बॉल लगी, हालांकि उन्होंने खेलना जारी रखा।
न्यूजीलैंड का स्कोर 200 पार हो गया है। 58वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर डेरिल मिचेल ने सिक्स लगाकर टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया।
पहले दिन का दूसरा सेशन भारत के नाम रहा, इसमें भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला। एक समय टीम यंग और डेरिल मिचेल की पारियों से आगे निकलती दिख रही थी। ऐसे में जडेजा ने एक ओवर में दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई और फिर सेशन समाप्त होते-होते ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन भेजकर भारत को आगे कर दिया।
न्यूजीलैंड ने छठा विकेट गंवा दिया है। यहां ग्लेन फिलिप्स 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया। यह जडेजा का तीसरा विकेट है। जडेजा ने टॉम ब्लंडेल (शून्य) और विल यंग (71 रन) को भी आउट किया।
डेरिल मिचेल ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने टेस्ट करियर की 12वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 52वें ओवर की 5वीं बॉल पर सिंगल लेकर अर्धशतक पूरा किया।
जडेजा ने फिलिप्स को बोल्ड करके 312 टेस्ट विकेट लिया। उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों के नाम एक समान 311-311 विकेट हैं।
न्यूजीलैंड ने 45वें ओवर में चौथा विकेट गंवा दिया है। विल यंग 71 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने स्लिप पर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। यहां जडेजा ने फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की। फिर ओवर की 5वीं बॉल पर टॉम ब्लंडेल को बोल्ड कर दिया।
न्यूजीलैंड ने 150 रन बना लिए हैं। 43वें ओवर में ओवर में डेरिल मिचेल ने रवींद्र जडेजा की बॉल पर रिवर्स स्वीप करके चौका जमाते हुए स्कोर 150/3 पहुंचा दिया।
40वें ओवर की पहली बॉल पर डेरिल मिचेल ने रिवर्स स्वीप खेला। बॉल उनके ग्लव्स पर लगी। भारतीय टीम ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। यहां मिचेल ने DRS लिया। रिव्यू में साफ दिख रहा था की बॉल उनके ग्लव्स पर लगी है। अंपायर ने अपना फैसला बदला।
विल यंग और डेरिल मिचेल के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। टीम ने 72 रन के स्कोर पर रचिन रवींद्र का विकेट गंवाया था।
विल यंग ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 30वें ओवर में छक्का जमाकर फिफ्टी पूरी की। यंग ने सुंदर के ओवर की चौथी बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया।
न्यूजीलैंड की टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम ने 29वें ओवर में जडेजी की पहली बॉल पर यंग के 2 रनों के सहारे 100वां रन बनाया।
पहले दिन का पहला सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा है। कीवियों ने 92 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। ओपनर डवेन कॉन्वे 4, टॉम लैथम 28 और विल यंग 38 रन बनाकर आउट हुए। सुंदर ने 2 और आकाश दीप ने एक विकेट लिया।
सुंदर को दूसरा विकेट, रचिन रवींद्र को बोल्ड किया
20वें ओवर की आखिरी बॉल पर न्यूजीलैंड ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया है। यहां रचिन रवींद्र (5 रन) को वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर दिया। यह सुंदर का दूसरा विकेट है।
रचिन रवींद्र ने मौजूदा सीजन में 250 से ज्यादा रन बना लिए हैं। उन्होंने 19वें ओवर में अश्विन की पहली बॉल पर 2 रन लेकर सीरीज में अपना 250वां रन बनाया।
59 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड के ओपनर्स पवेलियन लौट गए हैं। 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर ने टॉम लैथम को बोल्ड कर दिया। पिछली बॉल पर आउट होते-होते बचे थे।
आकाश दीप ने भारत को पहला विकेट दिला दिया है। उन्होंने चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर डवेन कॉन्वे को LBW कर दिया। कॉन्वे 4 रन ही बना सके।
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम न्यूजीलैंड पर हावी है। दोनों के बीच अब तक 64 टेस्ट खेले गए हैं। भारत ने 22 और कीवी टीम ने 15 मैच जीते। यानी भारत 34% मैच जीता है। जबकि 27 मैच ड्रॉ रहे। लेकिन पिछले दोनों मैच न्यूजीलैंड की टीम ने जीते और यह 3 मुकाबलों की सीरीज भी अपने नाम कर ली।
दोनों के बीच 22 सीरीज खेली जा चुकी है। 12 सीरीज टीम इंडिया और 6 सीरीज न्यूजीलैंड ने जीती। 4 सीरीज ड्रॉ भी रहीं।
न्यूजीलैंड:-
न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 174 रन पर ऑलआउट
पारी के दूसरे ओवर में आकाश दीप की बॉल टॉम लैथम के शरीर में लगी। इसके बाद वे कुछ देर के लिए पिच पर बैठ गए और खेल रोकना पड़ा। थोड़ी देर में लैथम के नॉर्मल होने पर मैच दोबारा शुरू हुआ।
न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ईश सोढ़ी को मौका मिला है, वहीं टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को को मौका दिया गया है।
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने वापसी की है। BCCI ने बताया कि बुमराह बीमार हैं।
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। कीवियों ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। जबकि भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतर रही है।
न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम ने 14वें ओवर की चौथी बॉल पर लैथम के चौके से 50वां रन बनाया। यह ओवर वॉशिंगटन सुंदर डाल रहे थे।
न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 174 रन पर ऑलआउट हो गई है। इस तरह टीम ने भारत को जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया है।
मुकाबले के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम ने 143 रन की बढ़त हासिल की। टीम ने शनिवार, 2 नवंबर का खेल समाप्त होने तक कीवियों ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बनाए। एजाज पटेल नाबाद लौटे।
न्यूजीलैंड का 9वां विकेट 44वें ओवर में गिरा। मैट हेनरी 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया।
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए। एजाज पटेल नॉटआउट लौटे।
शनिवार को मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम न्यूजीलैंड पर महज 28 रन की बढ़त ले सकी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे।
जडेजा ने 4 और अश्विन ने 3 विकेट लिए, यंग की फिफ्टी न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में विल यंग ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 100 बॉल पर 51 रन बनाए। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स 26, डेवोन कॉन्वे 22, डेरिल मिचेल 21 और मैट हेनरी ने 10 रन बनाए। बाकी 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
भारत की ओर से दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उन्होंने इस मैच अब तक 9 विकेट ले लिए हैं, पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए थे। रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके। आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला।
मुंबई टेस्ट का पहला दिन स्पिनर्स के नाम रहा। पहले दिन 14 विकेट में से 11 स्पिनर्स ने ही लिए। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए।
वहीं, दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 86 रन बनाने में ही 4 विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड के लिए दो विकेट स्पिनर एजाज पटेल ने लिए। पहली पारी में भारत अभी न्यूजीलैंड से 149 रन पीछे है।
6 रन बनाने में भारत ने 3 विकेट गंवाए एक वक्त टीम इंडिया का स्कोर 78 रन पर एक विकेट था। यहां से छह रन बनाने में टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवा दिए। पहले एजाज पटेल ने लगातार दो गेंद पर यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को आउट किया। फिर विराट कोहली रन आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल 30, रोहित शर्मा 18, विराट कोहली 4 और मोहम्मद सिराज शून्य पर आउट हुए। एजाज पटेल को 2 और मैट हेनरी को 1 विकेट मिला। कोहली रन आउट हुए। शुभमन गिल और ऋषभ पंत नाबाद लौटे।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पहले दिन भारतीय स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। कीवी टीम को पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल और विल यंग ने अर्धशतक लगाया। मिचेल ने 129 बॉल पर 82 और यंग ने 138 बॉल पर 71 रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। एक विकेट आकाश दीप को मिला
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डवेन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क।
न्यूजीलैंड के बैटर केन विलियम्सन भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे। विलियम्सन ग्रोइन इंजरी के रिहैब से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि मुंबई में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट में भी विलियम्सन हिस्सा नहीं लेंगे।
अब तक वानखेड़े स्टेडियम में कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 तो गेंदबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ही 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था। उस टेस्ट में भारत को 372 रन से जीत मिली थी।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए मददगार साबित हो सकती है। टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिन बल्लेबाजी के लिए पिच अच्छी रह सकती है। वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे पिच थोड़ी खराब होती जाएगी और फिर गेम में स्पिनर्स को मदद मिलने लग जाएगी।
MUMBAI मुकाबले में बारिश की 65% बारिश की आशंका है। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, एक नवंबर को MUMBAI में बादल छाए रहेंगे और दोपहर में तेज हवा को साथ बारिश भी आ सकती है। दिन का तापमान 36 से 25 डिग्री रहेगा।
https://www.youtube.com/@chanakyanewsindia/videos
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
https://www.facebook.com/chanakyanews.india