• Tue. Nov 12th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MJUMBAIMUMBAI

 MUMBAI सेंसेक्स में करीब 1100 अंकों की तेजी:

80,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा,

निवेशकों की वेल्थ 5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

MJUMBAI
MUMBAI

सेंसेक्स में हफ्ते के पहले कारोबार दिन आज यानी, सोमवार (28 अक्टूबर) को सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 300 अंक की तेजी है, ये 24,500 के करीब कारोबार कर रहा है।

सरकारी बैंकों के शेयरों का इंडेक्स 3% से ज्यादा चढ़ा है। बैंक ऑफ बड़ोदा, कैनरा बैंक, और पीएनबी के शेयरों में 3% से ज्यादा की तेजी है। मेटल इंडेक्स में 2% की तेजी है। ऑटो, FMCG और IT इंडेक्स करीब 1% ऊपर है।

DELHI लेबनानी गांव के हर घर से इजरायल को मिला हथियारों का जखीरा

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की वेल्थ करीब 5 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। शुक्रवार, 25 अक्टूबर को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का ओवरऑल मार्केट कैप 436 लाख करोड़ रुपए था, जो आज 12 बजे बढ़कर 441 लाख करोड़ रुपए हो गया।

रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को मिला बोनस शेयर आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को अपने हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का ऐलान किया था।

बोनस के बाद आज शेयर मामूली तेजी के साथ 1,330 रुपए के एडजस्टेड प्राइस पर कारोबार कर रहा है। आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का शेयर 2,656.30 रुपए पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने में आरआईएल के शेयरों में 10% की गिरावट आई है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903

शिक्षा की गुणवत्ता में लाए सुधार अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाई

MUMBAI
MUMBAI

एशियाई बाजार में आज तेजी

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 1.45% की बढ़त है। वहीं कोरिया के कोस्पी में 0.85% और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.16% की तेजी देखने को मिल रही है।
  • 25 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.61% गिरकर 42,114 पर और S&P 500 0.03% चढ़कर 5,808 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.56% चढ़कर 18,518 पर बंद हुआ।
  • NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 25 अक्टूबर को ₹3,036 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹4,159 करोड़ के शेयर खरीदे।
  • https://x.com/chanakyalivetv

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO का आज दूसरा दि ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO का आज यानी 28 अक्टूबर को दूसरा दिन है। पहले दिन वारी एनर्जीज का IPO टोटल 10% सब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू के लिए 29 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी के शेयर 4 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

BASTI प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल किये जायेंगे

MUMBAI
MUMBAI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *