MUMBAI फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
MUMBAI पीएम के आते ही मोदी-मोदी के नारे लगे
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ समारोह कुछ देर में मुंबई के आजाद मैदान में होगा। देवेंद्र फडणवीस CM और अजित पवार डिप्टी CM पद की शपथ लेंगे। देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे एक साथ मंच पर पहुंचे।
पीएम मोदी के पहुंचते ही मोदी-मोदी के नारे लगे। राष्ट्रगान शुरू हो चुका है।
BASTI रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री समेत तमाम नेता कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत 200 VIPs कार्यक्रम में मौजूद हैं।
कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी का इंतजार हो रहा है।
शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा, ‘एकनाथ शिंदे हमारी विनती सुनेंगे और वह डिप्टी पद की शपथ लेंगे। हमें विश्वास है, वह हमारे नेता हैं और हम चाहते हैं कि वह उपमुख्यमंत्री बनें। हम सभी एकनाथ शिंदे के पास जा रहे हैं, हम उन्हें मनाएंगे और शपथ ग्रहण के लिए तैयार करेंगे।’
शिवसेना नेता उदय सामंत ने बताया कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कुछ देर में वे राजभवन एक पत्र भेज कर इसकी पुष्टि करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर शिंदे डिप्टी CM नहीं बनते हैं तो शिवसेना का कोई विधायक सरकार में शामिल नहीं होगा।