MUMBAI में महायुति की बैठक रद्द
एकनाथ शिंदे अचानक सातारा रवाना
उन्हें डिप्टी CM-केंद्रीय मंत्री का ऑफर
CM पर फैसला 1 दिसंबर को
मुंबई में आज होने वाली महायुति (भाजपा+शिवसेना शिंदे गुट+NCP अजित पवार) की अहम बैठक रद्द कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अचानक सातारा चले गए हैं।
UJJAIN की पहली मेडिसिटी बनेगा उज्जैन, सीएम ने रखी आधारशिला
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
सूत्रों ने बताया कि अब 1 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में 2 ऑब्जर्वर्स की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। भाजपा मराठा चेहरे पर भी विचार कर सकती है। इस बैठक के बाद महायुति की बैठक बुलाई जाएगी।
इससे पहले गुरुवार रात एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने करीब ढाई घंटे तक गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग की। एकनाथ शिंदे ने आधे घंटे तक शाह से अकेले मुलाकात की।
सूत्रों ने बताया कि हाईकमान ने शिंदे को डिप्टी सीएम या केंद्र में मंत्री पद का ऑफर किया है। शिंदे केंद्रीय मंत्री बनने का मन बनाते हैं तो उनके गुट से किसी अन्य नेता को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।
शिंदे के अचानक गांव जाने की वजह
सूत्रों के मुताबिक, शिंदे पोर्टफोलियो बंटवारे की लिस्ट अमित शाह को सौंप चुके हैं। अब शिंदे भाजपा को फैसला लेने के लिए वक्त देना चाहते हैं इसीलिए वे गांव रवाना हुए हैं। शिंदे के लौटने के बाद सोमवार को महायुति की मीटिंग होगी यानी भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम पर फैसले के बाद।