MP POLICE मुख्यालय के निर्देश पर रतलाम पुलिस द्वारा कांबिंग गस्त

0
MP POLICE मुख्यालय के निर्देश पर रतलाम पुलिस द्वारा कांबिंग गस्त

MP POLICE मुख्यालय के निर्देश पर रतलाम पुलिस द्वारा कांबिंग गस्त

MP POLICE मुख्यालय के निर्देश पर रतलाम पुलिस द्वारा कांबिंग गस्त

रतलाम किशन मालवीय MP

MP POLICE मुख्यालय के निर्देश पर, रतलाम पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त कर, गुंडे बदमाशों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध की प्रभावी कार्यवाही।

MP POLICE मुख्यालय के निर्देश पर रतलाम पुलिस द्वारा कांबिंग गस्त
MP POLICE मुख्यालय के निर्देश पर रतलाम पुलिस द्वारा कांबिंग गस्त

रतलाम शहर में MP POLICE अधीक्षक द्वारा अलग अलग टीम बनाकर कांबिंग गस्त हेतु निर्देश देकर किया रवाना

जिले के सभी अनुभागो में सीएसपी/एसडीओपी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम बनाकर की गई कार्यवाही

damoh मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

देर रात्रि में कांबिंग गश्त में गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित लगभग कुल 81 हिस्ट्री शीटर गुंडा बदमाशो को चेक किया गया

hata विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में ली गई

134 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार– 02-फरारी, 16-स्थाई, 115-गिरफ्तारी वारंट किए तामील।

01 इनामी बदमाश भी आया पुलिस की गिरफ्त में।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive/about

क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के 53 जिलाबदर बदमाशों सहित कई गुंडे/बदमाशों को भी किया गया चेक ।

अपराधियों को पकड़कर,डोजियर भरवा कर अपराध नहीं करने की दी हिदायत।

https://www.instagram.com/reel/C8R0C-esjWG/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

दिनांक 16 जून 2024- जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा की अगुवाई में, रतलाम जिले के सभी अनुभागों में सीएसपी/ एसडीओपी के नेतृत्व में, दिनांक 15-16 जून की दरमियानी रात से सुबह तक रतलाम जिले के सभी अनुभागों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में अभी अनुभागों के सीएसपी/ एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों सहित जिले के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।

https://x.com/i/status/1802334894464405805

इस दौरान पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा स्वयं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे एवम शहर के चारो थाना प्रभारी एवं पुलिस बल की ब्रीफिंग कर कॉम्बिंग गस्त हेतु रवाना किया गया। जिले भर की कार्यवाही में असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए *लगभग 81 हिस्ट्री शीटर गुंडा बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवम 53 जिलाबदर को चैक किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 134 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार– 01 इनामी, 02 फरारी, 16-स्थाई, 115-गिरफ्तारी वारंट भी तामील करवाए गए। इस दौरान पकड़े गए बदमाशों को अपराध ना करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए हैं।

damoh जल गंगा संवर्धन अभियान कलेक्टर पहुंचे विकासखंड पटेरा

वही रतलाम पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

MP दमोह 16 जून को गंगा दशहरा, गंगा दशमी का कार्यक्रम

https://youtu.be/k0pXx2wAhJw 

DAMOH नोहटा में हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें

Optimized by Optimole