MP ब्यूरो रिपोर्ट
लोकेशन – MP
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में अफरा-तफरी मची:आंधी से पांडाल गिरा, महिला समेत तीन घायल; बिना अनुमति के चल रहा था कार्यक्रम
चूरू में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में तेज आंधी के कारण पांडाल उखड़ गया। इसके बाद कथा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई, जिसमें एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए। अफरा-तफरी में कई महिलाओं की सोने की चेन चोरी हो गई। शिव महापुराण कथा रतनगढ़ में चल रही थी।
कार्यक्रम बिना प्रशासन की अनुमति के कराया जा रहा था। आज से ही इसकी शुरू हुई थी और अगले सात दिन चलने वाली थी। इसमें देशभर से करीब 2 से 2.5 लाख लोगों के आने की संभावना थी। हादसे के बाद प्रशासन ने पांडाल और डोम खाली करा दिया।
घटना की सूचना मिलते ही रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ टेंट में फंसी महिला श्रद्धालुओं को बाहर निकलवाया।
पुलिस ने कथा स्थल पर डोम में बैठी महिलाओं को बाहर निकलवा कर डोम भी खाली करवाया है। सूचना मिलने पर सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम, एएसपी दिनेश कुमार, एसडीएम रामकुमार मौके पर पहुंचे।
एसपी जय यादव ने बताया कि आंधी के कारण टेंट उखड़ने से अफरा-तफरी मच गई थी, जिससे तीन लोग घायल हो गए थे। घायल हुए तीन लोगों को रतनगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।