mirjapur हर घर नल योजना लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

0
mirjapur हर घर नल योजना लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

mirjapur हर घर नल योजना लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

mirjapur पानी के लिए लगातार तरस रही खैरटिया की जनता में आक्रोश

चाणक्य न्यूज इण्डिया mirjapur  मंडल ब्यूरो मुस्ताक अहमद

mirjapur सोनभद्र ओबरा।

mirjapur बिल्ली मारकुंडी टोला खैरटिया ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे के नेतृत्व में प्रधानमंत्री हर घर नल योजना लागू करने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन करते हुए मांग की गई शिवदत्त दुबे ने बताया कि आजादी के 77 वर्षों के बाद भी बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत का एक बड़ा हिस्सा खैरटिया गांव शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहा है ग्राम सभा बिल्ली मारकुंडी के सबसे बड़े टोला खैरटिया,

mirjapur हर घर नल योजना लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
mirjapur हर घर नल योजना लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

mirjapur बाड़ी , बगमनवा, एवं बिल्ली आंशिक जैसे टोला पेय जल संकट से जूझ रहे हैं खैरटिया की आबादी करीब 15000 के पास है लेकिन अब तक भूमिगत जल या टैंकर जल पर निर्भर है रेणुका नदी के किनारे बसे होने के कारण खैरटीया में बोरिंग भी सफल नहीं है

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

mirjapur यहां के भूमिगत जल में फ्लोराइड और आर्सेनिक की अधिक मात्रा के कारण भूमिगत जल अत्यंत खतरनाक है महेश अग्रहरी ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा हर घर नल योजना के तहत 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल से पानी की सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य है लेकिन इस योजना में खैरटिया सहित अन्य टोलों को नहीं जोड़ा गया ग्रामीणों ने मांग की की तत्काल सर्वे करा कर चालू वर्ष में खैरटीया सहित सभी टोला में हर घर नल योजना का लाभ दिया जाए

mirjapur हर घर नल योजना तहत शुद्ध पेयजल न मिलने तक ग्रामीण शांत नहीं बैठेंगे प्रदर्शन में मुख्य रूप से महेश अग्रहरी ,शिवनाथ जायसवाल, फूलचंद धर्मजीत मनीष, शेरू चेरो, संगीता भारती, संत कुमार ,विकास भारती ,उमेश शुक्ला ,सतीश तिवारी, संतोष गुप्ता, मंगरु गुप्ता, किरण देवी ,सत्यम जायसवाल , अखिलेश जायसवाल,इंद्रदेव जायसवाल, फूलचंद जायसवाल,सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहे।

 

damoh मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

mirjapur हर घर नल योजना लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
mirjapur हर घर नल योजना लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें

Optimized by Optimole