02/07/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812
MAU
MAU अपर परिवहन आयुक्त (राजस्व), उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या-569 सा०प्र०/2024-180 टीआर/20, लखनऊ दिनांक 01.08.2024 द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों के फिटनेस की जॉच हेतु दिनांक 04 अगस्त, 2024 (रविवार) को सामान्य कार्यदिवसों की भाँति स्कूली वाहनों की फिटनेस जॉच हेतु ए०आर०टी०ओ० कार्यालय मऊ में कैम्प शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें जनपद के स्कूली वाहनों का फिटनेस जॉच किया जायेगा।
अतः जनपद के समस्त स्कूल प्रबन्धकों/ प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त कैम्प में दिनांक 04 अगस्त, 2024 (रविवार) के दिन स्कूली वाहनों को उत्तर प्रदेश मोटर यान (26वां संशोधन) नियमावली 2019 में दिये गये मानक के अनुरूप कराकर ही वाहन को कैम्प में लाया जाय। यदि वाहन मानक के अनुरूप नही पाया जायेगा तो उसका फिटनेस करना सम्भव नहीं हो पायेगा। अन्यथा की स्थिति में स्कूल के प्रबन्धक / प्रधानाचार्य स्वयं जिम्मेदार होंगे।