06/07/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
MAU
MAU …जनपद के सृजनकर्ता एवं विकास पुरुष के नाम से विख्यात पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथराय जी की पुण्यतिथि, जनपद के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई, डॉ सुधा राय जी के आवास बकवल में सुबह 10 बजे श्रद्धांजलि दी गई, तत्पश्चात जिला अस्पताल, कोपागंज,उनके पैतृक गांव सेमरी जमालपुर, प तिला, एवं रामरती देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ललितपुर लूदूही में मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात कॉलेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, समारोह की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुधा राय जी ने कहा कि पूर्वांचल के जर्रे जर्रे में कल्पनाथ राय जी द्वारा किए गए कार्यों की निशानी आज भी जनपद वासियों को उनके होने का एहसास दिलाती है स्वर्गीय राय की कृतियां युगों युगों तक जिंदा रहेगी, समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर ने किया और कहा कि कल्पनाथ राय की राजनीति में रचना, सृजन, और विकास की जो धारा बहाई उससे उनके चिंतन की ख्याति पूरे देश में फैल गई उन्होंने जाति और धर्म की सियासत कभी नहीं,कल्पनाथ राय जी ने भारत की राजनीति में निर्माण और विकास को जोड़ने का काम किया, कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र ओझा ने कहा कि विकास पुरुष कल्पनाथ राय जी अपने जीवन में जिस कार्य को ठlनते थे उसको पूरा करके ही छोड़ते थे, श्रद्धांजलि सभा को शिक्षक नेता स्वामीनाथ राय, ए,आई,सी,सी के सदस्य माधवेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व जिलाअध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह,रामप्यारे यादव,, राजमंगल यादव, सतीश पांडे, रामनिवास राय, प्रहलाद राय, रामचंद्र राय, सुभाष राय, सर्वेश सिंह एडवोकेट, पूर्व प्रधानाचार्य बृजभूषण मिश्रा, धनंजय सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष सीमा परवीन, सावंत सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, अनिल सिंह, प्रद्युमन यादव, खूब लालचौरसिया, लोकगीत गायक विपिन बिहारी पाठक,जयंत सिंह,सुभाष राम ब्लॉक अध्यक्ष सुखचैन राव सहित् दर्जनों कांग्रेस जनों ने, अपने विचार व्यक्त किए, कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, रामरती देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कियागया,