• Thu. Dec 5th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAUजिलाधिकारी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट)

MAUMAU

06/07/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
MAU

MAU जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) एवं ब्लॉक संसाधन केंद्र(बीआरसी) परदहां का किया आकस्मिक निरीक्षण।*

MAU आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) तथा ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) परदहां का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने वहां पर तैनात प्रवक्ताओं की उपस्थिति की जांच की तथा प्रशिक्षण कक्षाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने प्राचार्य डायट को अध्यापकों के नियमित उपस्थिति के साथ ही प्रशिक्षण कार्यों को शासन के दिशा निर्देशों अनुरूप पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से भी संवाद किया तथा पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे कार्य करने को कहा। ब्लॉक संसाधन केंद्र परदहां के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों की भी जांच की कथा खंड विकास अधिकारी को समय से सारे अभिलेखीय कार्य पूर्ण करने तथा समय-समय पर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अध्यापकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए, जिससे प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापक विद्यालयों में बेहतर ढंग से उनका क्रियान्वयन कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *