,08/07/2024
राजेश वर्मा MAU
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812
MAU पांच विकास खण्डों में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन का कार्य हुआ संपन्न
MAU तीन विकास खण्डों में सविरोध एवं दो विकास खण्डों में निर्विरोध उम्मीदवार चुने गए
मऊ…जनपद के पाच विकास खंडों में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन माह जुलाई/अगस्त 2024 के अंतर्गत निर्वाचन का कार्य संपन्न कराया गया, जिसमें विकासखंड कोपागंज, मोहम्मदाबाद गोहाना, रानीपुर, परदहा एवं घोसी में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन संपन्न हुआ। विजयी उम्मीदवारो का विवरण निम्न प्रकार है,
विकासखंड कोपागंज के क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड 08 भदसामानोपुर के विजयी उम्मीदवार सरिता, विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना प्रधान ग्राम पंचायत 73-नोनियापुर के विजयी उम्मीदवार मीरा एवं रानीपुर के प्रधान ग्राम पंचायत 34-मिर्जापुर के विजयी उम्मीदवार सीमा देवी, 49-अमरसेपुर के विजयी उम्मीदवार मनोज सविरोध एवं विकासखंड परदहा के सदस्य ग्राम पंचायत वैजापुर के विजयी उम्मीदवार नूरजहां, विकासखंड घोसी के सदस्य ग्राम पंचायत माउबोझ के विजयी उम्मीदवार नीलम, सरायगणेश के विजयी उम्मीदवार रणधीर, लुदही के विजयी उम्मीदवार अश्वनी कुमार एवं मझवारा के विजयी उम्मीदवार अभिमन्यु निर्विरोध चुने गए।