राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव ने रतनपुरा प्रखंड के गाढा ग्राम पंचायत में अवस्थित कस्तूरबा गांधी स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दया शंकर श्रीवास्तव उर्फ दीपू लाल भी मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव कस्तूरबा गांधी विद्यालय रतनपुरा जो ग्राम सभा गाढ़ा में स्थित है,औचक निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं की शैक्षिक गुणवत्ता को ध्यान में रहते हुए अध्ययनरत बालिकाओं से प्रश्नोत्तरी के द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को परखा, साथ ही आवासीय विद्यालय में रहने वाली छात्राओं को मिलने वाले मीनू के बारे में भी जानकारी प्राप्त की
इस बीच निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में किसी बिंदु को लेकर गर्मागर्म बहस भी देखने को मिली,
राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला महा मंत्री रामाश्रय मौर्य तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष रतनपुरा ,दयाशंकर श्रीवास्तव के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे,