• Thu. Apr 10th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU जिला प्रशासन ने कसी कमर, भैंसही नदी का होगा जीर्णोद्धार

ByNews Editor

Feb 28, 2025 #mau
MAUMAU

MAU जिला प्रशासन ने कसी कमर, भैंसही नदी का होगा जीर्णोद्धार

MAU
MAU

28/02/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812

*जिला प्रशासन ने कसी कमर, भैंसही नदी का होगा जीर्णोद्धार।*

मऊ……..
28//02/2025

*पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री यशवंत सिंह ने श्रमदान कर, जीर्णोद्धार कार्य का किया शुभारंभ।*

*जनपद में 31 ग्राम पंचायतो से गुजरती है भैंसही नदी, कुल लंबाई 42 किलोमीटर।*

https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24

आज जनपद में प्रवाहित होने वाली भैंसही नदी के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड रानीपुर के ग्राम पंचायत रसूलपुर में पूर्व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह एवं लगभग 5000 लोगों द्वारा श्रमदान कर किया गया। भैंसही नदी जनपद के 31 ग्राम पंचायतो से होकर गुजरती है। जनपद में इस नदी की कुल लंबाई 42 किलोमीटर है। यह नदी आजमगढ़ से जनपद में चक भदडी ग्राम पंचायत में प्रवेश करती है तथा विकास खंड परदहां के ग्राम पंचायत रकौली से जनपद गाजीपुर में प्रवेश करती है। जिला प्रशासन भैंसही नदी के जीर्णोद्धार हेतु कृत संकल्प है। इस नदी के जीर्णोद्धार कार्य में लगभग 03 महीने का समय लगेगा। भैंसही नदी का जीर्णोद्धार कार्य मनरेगा से किया जाएगा। इस मौके पर अपने संबोधन में पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह ने कहा कि पहले के जमाने में गांव एवं आस पास के पोखरी, तालाब एवं सड़कों का निर्माण श्रमदान के माध्यम से ही लोग कर लेते थे। भैंसही नदी के जीर्णोद्धार में भी लोगों को अधिक से अधिक श्रमदान कर इसके जीर्णोद्धार में सहयोग करना चाहिए, जिससे भैंसही नदी में भी बारहों मास जल प्रवाहित हो सके। उन्होंने भैंसही नदी के जीर्णोद्धार कार्य हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि इसके जीर्णोद्धार से जल संचयन के साथ ही साथ आसपास के क्षेत्र में पानी के स्तर में भी वृद्धि होगी। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर ने बताया कि जनपद की मृत प्राय इस नदी के जीर्णोद्धार हेतु जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिससे यह नदी सदानीरा बनी रहे। जीर्णोद्धार कार्य के उपरांत नदी के दोनों तरफ बृहद वृक्षारोपण का भी कार्य किया जाएगा। इस मौके पर विकासखंड रानीपुर के कई ग्राम पंचायतो से एकत्रित लगभग 5000 लोगों ने श्रमदान कर भैंसही नदी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
इस दौरान पूर्व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह के अलावा विकासखंड जहानागंज के ब्लॉक प्रमुख रमेश कनौजिया एवं रानीपुर के ब्लॉक प्रमुख सोनी राज, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, खंड विकास अधिकारी रानीपुर सहित कई जनपद स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम प्रधान तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।