• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU स्वदेशी जागरण मंच का खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम ,सम्पन्न,

MAUMAU

MAU स्वदेशी जागरण मंच का खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम ,सम्पन्न,

MAU
MAU

20/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया

MAU स्वदेशी जागरण मंच का खिचड़ी सह भोज कार्यक्रम संपन्न

रविवार को स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में बृहद स्वदेशी खिचड़ी सह भोज का कार्यक्रम मऊ मुख्यालय स्थित डी.सी.एस.के.पी.जी. कॉलेज में
और रतनपुरा सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुरा में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूज्य केशव बलिराम हेडगेवार जी एवं पूज्य माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर जी (गुरु जी) के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके मंचस्थ अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खिचड़ी सहभोज समरसता एवं सद्भाव व भाईचारगी का संदेश देता है। इसमें संघ विचार परिवार के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्रीमान
चन्द्र प्रकाश राय जी खिचड़ी सह भोज से लेकर उद्यमिता व स्वावलंबी भारत अभियान विषय पर विस्तार पूर्वक लोगों को बताएं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के यशस्वी जिला प्रचारक श्रीमान धीरज जी भाई साहब मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बनवासी कल्याण आश्रम के वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमान बृजवासी पुरी जी ने किया। खिचड़ी सह भोज कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक श्रीमान राम प्रताप सिंह जी, जिला सह संघचालक श्रीमान देवी व्रत योगेंद्र सिंह जी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री श्रीमान प्रशांत जी, लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री श्रीमान भरत थरड जी, नगर संघचालक श्रीमान सुनील जी, श्री प्रवीण जी, स्वावलंबी भारत अभियान की प्रांत सह समन्वयक बहन संगीता द्विवेदी जी, स्वदेशी जागरण मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं वनवासी कल्याण आश्रम के जिला मंत्री श्रीमान मृत्युंजय द्विवेदी जी, लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष श्रीमान आजाद यादव जी, जिला पंचायत मऊ के अध्यक्ष श्रीमान मनोज राय जी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जी, श्री रवि प्रकाश सिंह उर्फ छेदी सिंह जी, श्री शरद राय जी, धर्म जागरण के प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमान बिन्दुकांत तिवारी जी,
श्री कमलकांत यादव जी, धर्म जागरण के पदाधिकारी एवं जिला शासकीय अधिवक्ता श्री संजय तिवारी जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सभासद श्री राकेश कुमार तिवारी जी श्री चंद्रपीठ मिश्रा जी व अन्य सामाजिक संगठनों के लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विभाग संयोजक श्रीमान पंकज तिवारी जी ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। जिले के सम्मानित एवं वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित होकर खिचड़ी सह भोज में खिचड़ी का आनंद लिए। खिचड़ी सह भोज का कार्यक्रम मुख्य रूप से स्वदेशी जागरण मंच के नगर संयोजक सूर्य प्रकाश बरनवाल जी एवं जिला सह संयोजक अनुराग बरनवाल जी के नेतृत्व में हुआ। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अजय तिवारी कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों का अभिवादन एवम सम्मान किया गया।
वही सरस्वती बाल विद्या मंदिर रतनपुरा में आयोजित खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता तथा वर्तमान जिला महा मंत्री रामाश्रय मौर्य ,मंडल अध्यक्ष दया शंकर श्रीवास्तव(दीपुलाल),जिला प्रतिनिधि विपिन कुमार वर्मा, अरविंद कुशवाहा,सुशील कुमार सिंह, व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता तथा समाज सेवक आदि में भाग लिया,

https://x.com/chanakyalivetv

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive