21/08/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश MAU
MAU राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन तथा आमजन को इसकी जानकारी एवं विधिक सेवा/ सहायता कार्यकमों के प्रचार-प्रसार वाहन को न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।*
MAU ..माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 14.09.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन तथा आमजन को इसकी जानकारी एवं विधिक सेवा/ सहायता कार्यकमों के प्रचार-प्रसार हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रचार वाहन को माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री रामेश्वर महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस जनपद में दिनांक 21.08.2024 एवं 22.08.2024 दो दिवसीय प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया। इस दौरान न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अपर प्रधान न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ श्री बाकर शमीम रिजवी ने बताया कि प्रचार वाहन दिनांक 21.08.2024 तथा 22.08.2024 को दीवानी न्यायालय से गाजीपुर तिराहा होते हुए आजमगढ़ नोड़ से मिर्जाहादीपुरा होकर मतलुपुर मोड़ से होकर मुहम्मदाबाद गोहना तहसील से होकर चिरैयाकोट, से रानीपुर होते हुए मिर्जाहादीपुरा से सदर चौक होकर बालनिकेतन से रोडवेज गाजीपुर तिराहा होकर कचहरी तक जनपद के समस्त तहसील, विकास खण्ड एवं थानों व नगर एवं गाँव-गाँव तक जाकर आमजन मानस को दिनांक 14.09.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी प्रदान कर जनपद में लोगों को लोक अदालत के माध्यम से सरल त्वरित न्याय प्राप्ति हेतु जागरुक किया जायेगा।
इस दौरान जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारीगण के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण के सम्बंध में बैठक आहूत की गयी जिसमें उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि ऐसे लम्बित मामले जिनका निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर हो सकता है, अधिक से अधिक संख्या में चिन्हाकंन करना सुनिश्चित करें ताकि उक्त लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण किया जा सके