• Fri. Apr 18th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU कार की टक्कर से छात्राएं हुई घायल

MAUMAU

MAU कार की टक्कर से छात्राएं हुई घायल

MAU
MAU

20/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया

MAU कार की टक्कर से छात्राएं हुई घायल

रतनपुरा/मऊ…..

विद्यालय से घर जा रही कक्षा 7 की दो छात्राओंको कार चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों ही बच्चिया बुरी तरह घायल हो गई ,
मौके पर पहुंचे उनके परिजन एवं थाना अध्यक्ष हलधरपुर जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा ने उपचार हेतु उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगापुर रतनपुरा पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ही बच्चियों को गंभीर चोट के चलते जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है साथ ही कार चालक को भी गाड़ी सहित पकड़ लिया गया है गाड़ी एवं चालक दोनों थाने में है सोमवार को ज्ञान कुंज विद्यालय मऊ कुबेर से छुट्टी होने के बाद लगभग 2:30 बजे बच्चियां एक साथ विद्यालय से घर जा रही थी उसी समय नदवा सराय से विलौझा जा रही ऑल्टो कार ने बच्चियों को बुरी तरह रौद दिया जिसके चलते दोनों ही बच्चियों गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगी हादसा इतना भयंकर था कि गांव के लोगों ने कार को उठाकर दोनों बच्चियों को बाहर निकाला अंजलि गौड 12 वर्ष पुत्री दिनेश एवं खुशबू चौहान पुत्री राम सजीवन निवासी मॐकुबेर दोनों ही बच्चियों कक्षा सात में पढ़ती हैं दुर्घटना के बाद कार चालक भागने के प्रयास में था लेकिन मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस के सहयोग से उसे दौडा कर पकड़ लिया वर्तमान समय में कार व कार चालक दोनों थाने में है कार में चालक के अलावा एक महिला व एक बच्चा भी था इस हादसे से दोनों छात्राओं के परिजनों में अफरा तफरी मच गई।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://x.com/chanakyalivetv