MAU पेड़ लगाए,प्रदूषण से बचाएं
18/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया

पेड़ लगाए,प्रदूषण से बचाएं
https://www.facebook.com/chanakyanews.india
रतनपुरा/MAU …
पौधा लगाए ,प्रदूषण बचाये, करें योग ,रहे निरोग ,के ध्येय वाक्य के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरुक कर सकारात्मक माहौल बनाना आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है यह कहना है दयानंद इंटरमीडिएट कॉलेज MAU के प्रवक्ता पर्यावरण विद् नेहरू युवा मंडल के अध्यक्ष उपेंद्रपति पांडेय के जो शनिवार को स्थानीय नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज पर शिक्षकों की सामूहिक बैठक के दौरान व्यक्त किए उन्होंने सभी अध्यापकों से अनुरोध किया कि छात्र-छात्राओं को किचेन गार्डन अभियान के प्रति जागरूक करें जब घरों में एवं आसपास पौधे लगाए जाएं इससे वातावरण पर सकारात्मक असर पड़ेगा मातृशक्ति को बल मिलेगा तथा प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी इसी तरह उन्होंने दूसरे ध्येय वाक्य को साकार करते हुए कहा कि हमें छात्र-छात्राओं को ब्रह्म मुहूर्त में जगने के प्रति प्रेरित करना होगा ब्रह्म मुहूर्त में जागने से व्यक्ति के अंदर असीमित सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है सभी ब्रह्म मुहूर्त में जगकर मातृभूमि को स्पर्श कर प्रणाम करें और कम से कम पच्चीस मिनट योग करें यह दोनों अभियान छात्र-छात्राओं को उनके स्वर्णिम भविष्य के तरफ अग्रसर करेगा साथ ही उन्होंने समस्त अध्यापकों को कर्तव्यों के प्रति जागरुक करते हुए कहा की शिक्षक ही समाज निर्माता है शिक्षक जब अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो जाएगा तो संपूर्ण देश का परिदृश्य बदल जाएगा सारी विसंगतियां समाप्त हो जाएंगी और देश एक सुंदर एवं स्वर्णिम भविष्य की तरफ अग्रसर होगा इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यायाम शिक्षक शिवा शंकर सिंह एवं संचालन अनिल कुमार यादव ने किया इस कार्यक्रम में नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ने प्रतिभाग किया ।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
