• Sun. Apr 20th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU किसानों को दिया गया घरौनी प्रमाण पत्र

MAUMAU

MAU किसानों को दिया गया घरौनी प्रमाण पत्र

MAU
MAU

18/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया

किसानों को दिया गया घरौनी प्रमाण पत्र

रतनपुरा/मऊ….
रतनपुरा स्थानीय बिकास खंड कार्यालय के साभागार में आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत रतनपुरा ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को सुना गया तत्पश्चात घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण खंड विकास अधिकारी इदरीस अली ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष दयाशंकर श्रीवास्तव के द्वारा रतनपुरा ब्लाक के विभिन्न गांवों से आए। 15 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। साथ ही ब्लॉक के अन्य ग्राम पंचायतों में भी पंचायत भवन पर घरौनी का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने घरौनी वितरण का लाइव प्रसारण भी देखा ।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://x.com/chanakyalivetv