• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU नगर पालिका मऊ, में जन्म मृत्यु हेतु आवेदन पर समीक्षा बैठक

MAUMAU

MAU नगर पालिका मऊ, में जन्म मृत्यु हेतु आवेदन पर समीक्षा बैठक

MAU
MAU

17/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया

* नगर पालिका मऊ में आज जन्म मृत्यु आवेदन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक*

MAU

*पुराने जन्म मृत्यु के आवेदनों की पेंडेंसी को समाप्त करने हेतु हायर की जायेगी प्राइवेट एजेंसी-अरशद जमाल*

मऊनाथ भंजन। जन्म-मृत्यु के सम्बन्ध में आज पालिकाध्यक्ष ने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक विशेष बैठक की। यह समीक्षा बैठक जन्म-मृत्यु से सम्बन्धित आवेदनों को आन लाइन करने को लेकर लगातार बढ़ रहे लोड को कम करने के सम्बन्ध में की गयी थी जिसमें अध्यक्ष जी ने समस्या के निदान हेतु सभी अपेक्षित बिन्दुओं पर विचार किया। बैठक में मालूम हुआ कि जन्म-मृत्यु आवेदनों के आलाइन करने में पेंडेंसी का मुख्य कारण भारत सरकार की वेबसाइट की धीमी गति है जिस पर अपेक्षाकृत तेजी से कार्य करना सम्भव नहीं हो पा रहा है। इस लिये वेबसाइट को सुचारू रूप से चलाने के लिये महारिस्ट्रार भारत सरकार को पत्र लिखा जायेगा।
पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि पहले 2 कम्प्युटरों पर फीडिंग का काम चल रहा था जिसे बढ़ा कर 4 कर दिया गया है बावजूद इसके समस्या का निदान नहीं हो पा रहा। उन्होंने बताया कि पालिका को प्रतिदिन जन्म-मृत्यु के 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं जबकि वेबसाइट की रफतार के अनुरूप लगभग 50 आवेदन ही आन-लाइन हो पा रहे हैं जिससे लगातार पेंडंेसी बढ़ रही है।
श्री जमाल ने बताया कि भारत सरकार के नियम के अनुसार जन्म एवं मृत्यु के 21 दिन के अन्दर आवेदन करने पर रजिस्ट्रेशन नगर पालिका द्वारा ही किया जाता है जबकि 21 दिवसीय अवधि के उपरान्त उप जिलाधिकारी के कार्यालय से अनुमति लेनी पड़ती है जिसकी प्रक्रिया लम्बी है। श्री जमाल ने बताया कि इन्हीं समस्याओं के निदान के लिये विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की यह समीक्षा बैठक की गयी है जिसमें निर्णीत हुआ कि कार्य को सुचारू रूप से पूर्ण कराने हेतु एक नोडल की नियुक्ति की जाये। इस के लिये रमेश चौहान को नोडल बनाया गया है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नोडल के रूप में श्री चौहान को निर्देश दिया गया है कि वे 1 माह के भीतर पुराने आवेदनों के डाटा का रजिस्टर से मिलान कर कार्य लक्ष्य को पूरा करायें। समस्त आवेदनों के मिलान के उपरान्त प्राइवेट एजेंसी हायर कर आन-लाइन फीडिंग करायी जायेगी ताकि जन्म-मृत्यु के आवेदनों की पेंडेंसी को शीघ्रातिशीघ्र समाप्त किया जाय सके। इस सम्बन्ध में श्री जमाल ने नवनियुक्त नोडल रमेश चौहान को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कार्य प्रगति की साप्ताहित रिपार्ट भी तलब की है।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/