• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU श्रम विभाग द्वारा सामूहिक विवाह का होगा आयोजन

MAUMAU

MAU श्रम विभाग द्वारा सामूहिक विवाह का होगा आयोजन

MAU
MAU

17/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया

*श्रम विभाग द्वारा सामूहिक विवाह का किया जाएगा आयोजन*

MAU

*श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा योजना का लाभ*

सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि आगामी माह फरवरी / मार्च में श्रम विभाग द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा, जिस हेतु तिथि निर्धारित होना संभावित है I
उन्होंने बताया कि जिन पंजीकृत निर्माण श्रमिक / श्रमिका का पंजीयन कम-से-कम एक वर्ष पुराना हो वह इस योजना में आवेदन कर सामूहिक विवाह में शामिल होने के उपरांत उक्त योजना का लाभ ले सकते हैं I इस योजना में पात्र निर्माण श्रमिक / श्रमिका के बैंक अकाउंट में एस एन ए द्वारा आधार वेस्ड ऑनलाइन रुपया 65,000 ट्रांसफर किया जाएगा। साथ ही वर-वधू के शादी के जोड़े के लिए पृथक रूप से रुपया 10,000 पंजीकृत निर्माण श्रमिक / श्रमिका के बैंक खाते में भेजा जाएगा। मुहूर्तानुसार उचित एवं निश्चित तिथि निर्धारित होते ही सभी को सूचित किया जाएगा I
उन्होंने आवश्यक अभिलेखों के संबंध में बताया कि श्रमिक का पंजीयन कम से कम एक वर्ष पुराना हो I आयु प्रमाण पत्र हेतु वर-वधू का मैट्रिक का अंक पत्र या परिवार रजिस्टर की नकल या जन्म प्रमाण पत्र एवं श्रमिक का पंजीकरण नवीनीकृत हो, पंजीकृत निर्माण श्रमिक अधिक से अधिक संख्या में उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करें। किसी भी समस्या के समाधान हेतु कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, कक्ष संख्या-57 द्वितीय तल,कलेक्ट्रेट मऊ में सम्पर्क कर सकते हैं। या दूरभाष सम्पर्क हेतु-

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
सुरेंद्र कुमार यादव- 9918983389, सतीश विश्वकर्मा- 9839528375, लाल जी सरोज- 8756859203 एवं ओम प्रकाश यादव- 7376599069 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।