MAU बलिदान दिवस को राष्ट्रीय कार्यक्रम का दर्जा मिले राष्ट्रीय जन जागरण परिषद
MAU
15/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
बलिया बलिदान दिवस को राष्ट्रीय कार्यक्रम का दर्जा मिले….राष्ट्रीय जन जागरण परिषद
MAU
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य बिच्छेलाल राजभर बुधवार को राष्ट्रीय जन जागरण परिषद रतनपुरा के कार्यालय में पहुंचे। जहां परिषद के अध्यक्ष अरुण भारतवंशी और एवं परिषद के सभी सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष अरुण भारतवंशी ने उन्हें ज्ञापन पर देकर कहा कि राष्ट्रीय जन जागरण परिषद विगत 25 वर्षों से रतनपुरा ब्लाक मुख्यालय पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्थल पर बलिया बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है, ताकि बदले भौगोलिक परिवेश में भी रतनपुरा विकासखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का गौरवशाली इतिहास भावी पीढ़ी तक पहुंचता रहे, क्योंकि देश में सबसे पहले आजाद होने वाले जनपद बलिया का हिस्सा रहा है ये रतनपुरा विकासखंड। परंतु 19 नवंबर 1989 को इसे बलिया जनपद से मऊ जनपद में मिला दिया गया, स्वाधीनता के गौरवशाली इतिहास को जीवंत रखने के लिए राष्ट्रीय जन जागरण परिषद प्रतिवर्ष कार्यक्रम करने के साथ ही साथ सेनानियों के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी समय-समय पर अभियान चलता रहा है। राष्ट्रीय जन जागरण परिषद के अध्यक्ष की मांग पर विधान परिषद सदस्य बिच्छेलाल राजभर ने आश्वासन दिया कि मैं सदन में एवं उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से मिलकर वार्ता करूंगा। 19 अगस्त बलिया बलिदान दिवस का कार्यक्रम जो रतनपुरा में प्रतिवर्ष संपन्न होता है उसे भी सरकारी कार्यक्रम का दर्जा मिले। तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्थल के विस्तारीकरण एवं सुंदरी करने के लिए भी मैं जी जान से प्रयास करूंगा।
संस्था के अध्यक्ष ने जब 19 अगस्त के इस राष्ट्रवादी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी विधान परिषद सदस्य काफी प्रफुल्लित हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम संपूर्ण क्षेत्र वासियों के लिए गौरव एवं सम्मान का विषय है, इस कार्यक्रम में मेरी भी प्रतिवर्ष और उपस्थिति रहेगी सक्रिय सहभागिता रहेगी।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष ने विधान परिषद सदस्य को संस्था का स्मृति चिन्ह एवं सेनानियों के नाम से अंकित मोमेंटम ससम्मान भेंट की। इस अवसर पर राष्ट्रीय जन जागरण परिषद के संस्थापक सुरेश कुमार श्रीवास्तव सहित प्रवीण दीक्षित, संभव पांडे, विनीत तिवारी अखिलेश चौहान, बुद्धिराज राजभर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन राष्ट्रीय जन जागरण परिषद के कार्यालय पर उपस्थित रहे।