MAU कृषक आई डी,तकनीकों की भेंट चढ़ी
14/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
कृषक आई डी, तकनीकों की भेंट चढ़ी
MAU
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए इन दिनों कृषक आईडी बनाए जाने का जोर-शोर से प्रचार प्रचार हो रहा है विभिन्न समाचार माध्यमों से यह बताया जा रहा है कि जिन किसानों की कृषक आईडी नहीं होगी उन्हें भविष्य में किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त नहीं होगा इस निमित्त कृषि विभाग द्वारा गांवों में कैंप भी लगाए जा रहे हैं परंतु इस कार्यक्रम में तकनीकी दिक्कतें भी आ रही हैं जिन गांवों में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है उन गांव के किसानों की कृषक आईडी नहीं बन पा रही है क्योंकि उनके खेतों के कागजात कंप्यूटर में ऑनलाइन दर्ज नहीं है जिससे उनके खतौनी का सत्यापन नहीं हो पा रहा है और खतौनी का सत्यापन ना हो पाने के अभाव में उनकी कृषक आईडी नहीं बन रही है इसके साथ ही राजस्व विभाग के दस्तावेज में किसानों के सिर्फ नाम दर्ज हैं उसमें उपाधि दर्ज नहीं है जिसके चलते राजस्व विभाग के अभिलेखों से नाम का मिलान नहीं हो पा रहा है इन तकनीकी दिक्कतों के चलते कृषक आईडी बनाने का काम काफी उलझन भरा होकर रह गया है किसान दौड़ रहे हैं परंतु उनकी आईडी नहीं बन पा रही है इस संबंध में किसान अनिल कुमार सिंह बृजभूषण सिंह रामविलास राजभर रुदल चौहान मिथिलेश सिंह विजय शंकर पांडेय आदि ने संबंधित शासन प्रशासन से अनुरोध किया है की कृषक आईडी बनाने में आ रही तकनीकी दिक्कतों के प्रति ध्यान देते हुए इन समस्याओं का अभिलंब समाधान किया जाए ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी किसान सम्मान निधि योजना से पत्र किसान वंचित न रह जाए संबंधित शासन प्रशासन को इस संबंध में अभिलंब ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए इन किसानों ने कहा कि कृषक आईडी एक अच्छी चीज है लेकिन बनने में आ रही तकनीकी दिक्कतों का अभिलंब समाधान भी किसान हित में आवश्यक है । इस संबंध में कृषि प्रसार निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ऐ तकनीकी खामियां बड़े पैमाने पर है इसकी जानकारी प्रदेश मुख्यालय को दे दी गई है ।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/