• Mon. Jan 13th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU के बसपा जिला ध्यक्ष हुए,शैलेंद्र कुमार सिंटू

13/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया

*बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक जिलाध्यक्ष का स्वागत*

MAU

बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कुमार उर्फ सिंटू का नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री अरशद जमाल के आवास पर स्वागत समारोह हुआ।

स्वागत समारोह में पार्टी के नेताओं और कार्यकताओं ने माला पहनाकर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत किया।

 

MAU 

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के नेता पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा यह एक सतत् प्रक्रिया है, जिसमें बदलाव होते रहते हैं। उन्होंने कहा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजविजय जी ने 17 वर्ष तक पार्टी के पद पर रहकर पार्टी की सेवा की, मुझे उम्मीद है कि नवनियुक जिला अध्यक्ष को उनका आशीर्वाद प्राप्त मिलता रहेगा।

पूर्व जिला अध्यक्ष राज विजय जी ने अपने संबोधन में शैलेंद्र उर्फ़ सिंटू को बधाई दी और उनको और आश्वासन दिया कि सिंटू जी एक नौजवान हैं, इनमें अधिक ऊर्जा है। मैं आशा करता हूं कि यह संगठन को मजबूत करेंगे। मेरा सहयोग हमेशा इनके साथ रहेगा।

MAU
MAU

 

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ़ सिंटू ने अपने संशोधन में कहा कि माननीय बहन कुमारी मायावती जी ने मुझ पर भरोसा करके मुझको जो पद दिया है, उसको दिलो जान से मै उनका आभारी हूं। मैं दिल लगाकर निष्ठा पूर्वक पार्टी की सेवा करता रहूंगा, मैं आशा करता हूं कि मुझे पार्टी के जनपद स्तरीय नेताओं और कार्यकताओं का आशीर्वाद और संगठन के पदाधिकारी का सहयोग मिलता रहेगा।

इस अवसर पर अरशद जमाल चेयरमैन, राज विजय नि: वर्तमान जिलाध्यक्ष, मदन प्रसाद विधानसभा अध्यक्ष. गोरख प्रसाद सभासद. मास्टर शमीम सभासद, अरविंद सभासद, बाबू लाल, राजा राम, तहसीलदार, रमेश, लक्ष्मी, कौशल कुमार, जयप्रकाश यादव, तथा अन्य लोग नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया।

https://www.youtube.com/@chanakyanewsindia

https://x.com/chanakyalivetv

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/