• Mon. Jan 13th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU हमार परिधान, हमार मऊ, हमार नदी

13/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया

हमार परिधान, हमार मऊ, हमार नदी

MAU 

 

*स्वामी विवेकानंद के विचारों की वर्तमान प्रासंगिकता एवं विकसित भारत में योगदान विषय पर संगोष्ठी*

आयोजनकर्ता: जिला गंगा समिति और एनएसएस, डीसीएसके पीजी कॉलेज, मऊ

 

MAU 

राष्ट्रीय युवा दिवस और युवा सप्ताह (12 से 19 जनवरी) के उपलक्ष्य में *”स्वामी विवेकानंद के विचारों की वर्तमान प्रासंगिकता एवं विकसित भारत में योगदान”* विषय पर डीसीएसके पीजी कॉलेज, मऊ के प्रांगण में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों की आधुनिक समय में प्रासंगिकता और भारत की प्रगति में उनके योगदान पर प्रकाश डालना था।
संगोष्ठी का संचालन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विशाल कुमार जायसवाल द्वारा किया गया, तथा संयोजन नमामि गंगे जिला गंगा समिति के जिला परियोजना अधिकारी डॉ. हेमंत यादव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएस के पीजी कॉलेज के प्राचार्य शर्वेश पाण्डेय ने की।

https://www.youtube.com/@chanakyanewsindia

https://x.com/chanakyalivetv

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

संगोष्ठी में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और व्यक्तित्व पर भाषण प्रस्तुत किए। प्रमुख वक्ताओं में अक्षिता बरनवाल, ज्योति चौहान, प्रीति चौहान और निद्रा तिवारी शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त, *”हमार मऊ, हमार परिधान, हमार नदी”* थीम पर आधारित 4 नवंबर को आयोजित पदयात्रा में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रप्रकाश राय ने युवाओं में आत्म शक्ति, शारीरिक शक्ति और चरित्र शक्ति के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि स्वामी विवेकानंद के विचारों के माध्यम से ये शक्तियां भारत के विकास में योगदान दे सकती हैं।

 

MAU
MAU

 

इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी एएनओ डॉ. सूर्य भूषण द्विवेदी, डॉ. अखिलेश वर्मा और डॉ. शताक्षी सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
यह संगोष्ठी स्वामी विवेकानंद के दूरदर्शी विचारों का सम्मान करने और उनके विचारों की प्रासंगिकता को समझने का एक महत्वपूर्ण प्रयास थी, जो एक विकसित भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी।