12/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
एवर ग्रीन विद्यालय की संस्थापिका सुधा पांडेय का निधन
रतनपुरा/मऊ…..
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
https://www.youtube.com/@chanakyanewsindia
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
MAU
एवर ग्रीन कॉन्वेंट और एवर ग्रीन बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के संस्थापिका सुधा पांडे 74 वर्ष का वाराणसी स्थित एक निजी चिकित्सालय में रविवार की प्रात लगभग 5:00 बजे स्वर्गवास हो गया जैसे ही उनके निधन का समाचार क्षेत्र में आया संपूर्ण क्षेत्र में मातम पसर गया और बड़ी संख्या में लोगशोक संवेदना व्यक्त करने विद्यालय परिसर में पहुंचे और जैसे ही लगभग 12:00 बजे उनका शव वाराणसी से विद्यालय परिसर में पहुंचा लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम विदाई दी इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रविंद्र नाथ पांडे समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य एव बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोगों विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोगों उन्हें शिक्षा जगत का कोहिनूर बताते हुए कहा कि रतनपुरा विकासखंड में बालिका शिक्षा का अभाव काफी दिनों से चल रहा था परंतु सुधा पांडे ने नियएवरग्रीन बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की स्थापना कर बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेख निय, कार्य किया शिक्षा जगत में उनके है कार्यों को सदैव ही याद किया जाएगा।
MAU
शोकसंबेदन व्यक्त करने वालों में कृष्णा राजभर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर अभिमन्यु सिंह श्री भगवानगुत्तफते बहादुर गुप्त विनोद कुमार गुत्तअरुण कुमार गुप्ता प्रवीण कुमार दीक्षित हरि निवास पाडें जय किशोर गुप्ता उर्फ टुनटुन प्रधान जगत नारायण सिंह सिद्धनाथ गुप्ता रामप्रवेश राजभर प्रधान बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें अपने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उनका अंतिम संस्कार सोमवार को वाराणसी मणिकार्णिका घाट पर संपन्न होगा।