• Sat. Jan 11th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्य क्रम के तहत टी0बी0 अभियान बैठक सम्पन्न

MAUMAU

MAU राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्य क्रम के तहत टी0बी0 अभियान बैठक सम्पन्न

MAU
MAU

10/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय सघन टी0बी0 अभियान के संबंध में बैठक संपन्न।*

MAU
*टी0बी0 के लक्षणों का प्रचार प्रसार करने तथा संबंधित विभागों को निर्धारित कार्यों को संपादित करने के दिए निर्देश।*

आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय सघन टी0बी0 अभियान के संबंध में जनपद स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि जनपद में टी0बी0 के मरीजों की खोज हेतु 100 दिवसीय सघन टीबी खोजी अभियान संचालित किया जाएगा। जिसके तहत टी0बी0 स्क्रीनिंग की संख्या बढ़ाना, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में नि:क्षय शिविर लगाना, आशा एवं संगनी को टी0बी0 के समस्त लक्षणों से अवगत कराना, लक्षण युक्त व्यक्तियों की प्राथमिकता के आधार पर नैट जांच करना, नैट मशीनों का शत प्रतिशत उपयोग करना, मोबाइल मेडिकल यूनिट का सही प्रयोग करना, स्क्रीन किए गए घरों में हैंड बिल के माध्यम से लोगों को जागरूक करना, अन्य विभागों से जन भागीदारी बढ़ाने में सहयोग करना, टी0बी0 रोगियों का सही व पूर्ण इलाज करना, टी0बी0 रोगी को नि:क्षय लिंक करना तथा अधिक से अधिक नि:क्षय मित्र बनाने हेतु प्रेरित करना आदि गतिविधियां शामिल है। उन्होंने बताया कि इस दौरान शिक्षा, पंचायती, आयुष, महिला एवं बाल विकास, श्रम तथा गृह विभाग के सहयोग से टी0बी0 के लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान कर उनका इलाज कराया जाना है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समस्त ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर टीबी के लक्षण युक्त लोगों की पहचान कर उनका इलाज कर जनपद को टीबी मुक्त बनाना है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नि:क्षय मित्र बनाए जाने के निर्देश दिए, जिससे टी0बी0 रोग के उन्मूलन एवं उसके लक्षणों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो सके। उन्होंने अभियान से जुड़े समस्त विभाग के अधिकारियों को उनके लिए निर्धारित कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने जिला क्षय रोग अधिकारी को समस्त विभागों को टी0बी0 के लक्षणों से अवगत कराने के साथ ही इलाज हेतु दी जाने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराने को कहा। जिससे संबंधित विभाग पूरी तत्परता से इस कार्य में सहयोग कर सकें। उन्होंने जिला क्षय रोग अधिकारी को अभियान के दौरान प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट से भी अवगत कराने के निर्देश दिए जिससे कमियों का पता लगता ही उन्हें तत्काल दूर किया जा सके। जिलाधिकारी ने अभियान से जुड़े समस्त जानकारियां संबंधित विभागों से साझा करने के भी निर्देश दिए।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी के प्रमुख लक्षण निम्न है।
1.दो सप्ताह से अधिक खांसी आना
2. लगातार बुखार रहना
3. रात में पसीना आना
4. मुंह से खून आना
5. सीने में दर्द
6. सांस लेने में तकलीफ
7. वजन कम होना
8. भूख न लगना
9. थकान होना
10. गर्दन में गिल्टी, गांठ बाजपन आदि है।
उन्होंने बताया कि इन 10 लक्षणों में से किसी भी प्रकार का लक्षण पाए जाने पर तत्काल निकटतम प्राथमिक अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर इलाज कराए। यह इलाज पूरी तरह नि:शुल्क होगा।
बैठक के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थितरहे।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en