• Mon. Jan 6th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU गुलाब की महक से महकेगा बेलौली धाम

MAUMAU

MAU गुलाब की महक से महकेगा बेलौली धाम

MAU
MAU

06/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया

गुलाब की महक से महकेगा बेलौली धाम

MAU

**जिला गंगा समिति और हेमंत यादव फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से बेलौली धाम में गुलाब का बगीचा तैयार*

**दोहरीघाट, सोनबरसा, बेलौली धाम स्थित श्री लक्ष्मण जी मंदिर प्रांगण में अब गुलाब की महक से महकेगा वातावरण*

दोहरीघाट के सोनबरसा स्थित पवित्र बेलौली धाम में स्थित श्री लक्ष्मण जी मंदिर के प्रांगण को सौंदर्य और खुशबू से भरने के लिए एक विशेष पहल की गई है। जिला गंगा समिति और हेमंत यादव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में यहां गुलाब का एक आकर्षक बगीचा तैयार किया जा रहा है।
इस पहल का उद्देश्य न केवल मंदिर परिसर की सुंदरता को बढ़ाना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश भी देना है। गुलाब के बगीचे से न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा, बल्कि यह आने वाले श्रद्धालुओं को मानसिक शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव भी कराएगा।
जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति मऊ ने कहा, *”यह पहल हमारी परंपराओं और प्रकृति के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करती है। श्री लक्ष्मण जी मंदिर में आने वाले भक्त अब गुलाब के इस बगीचे का आनंद ले सकेंगे।”*

MAU जिला प्रतिनिधि के साथ सभी बूथ इकाई प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

MAU जिला प्रतिनिधि के साथ सभी बूथ इकाई प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

NEW DELHI मोदी ने जम्मू रेल डिवीजन का उद्धाटन कियाहेमन्त यादव फाउंडेशन की जिला समन्वयक श्रीमती रीना यादव ने उपस्थित ग्राम वासीयों और महात्माओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम मन्दिर प्रांगण को सुसज्जित करने के लिए जल्दी ही वृक्ष और मृदा दान मुहिम चलाई जाएगी जिसके द्वारा मन्दिर परिसर के गड्ढे वाली जमीन को पाटकर सुसज्जित किया जाएगा।
श्री लक्ष्मण मन्दिर ने महात्मा महर्षि मोहन दास जी ने किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम समाज को स्वच्छता, हरियाली और संस्कृति के प्रति जागरूक बनाने का एक बेहतरीन प्रयास है। यह बगीचा न केवल धार्मिक स्थलों के महत्व को बढ़ाएगा, बल्कि पर्यावरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण भी स्थापित करेगा।
इस अवसर सर्व महंत बद्रीनाथ दास जी, मनीराम दास, ओम प्रकाश दास, शिव, रितेश यादव, विजय, धीरज यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *