MAU मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण, छापेमारी की कार्यवाही
01/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण,छापेमारी की कार्यवाही
MAU
*मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण करते हुये की गई छापेमारी की कार्यवाही।*
औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद स्थित हास्पिटलों के परिसर में स्थापित मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण करते हुये छापेमारी की कार्यवाही की गयी, जिसका विवरण इस प्रकार है- नेशनल नर्सिंग होम में स्थित नेशनल मेडिसीन सेन्टर, ब्रम्हस्थान सहादतपुरा, मऊ। कमला ममोरियल हास्पिटल में स्थित कृष्णा मेडिकल, भीटी, मऊ। शुभम नर्सिंग होम में स्थित अनीता मेडिकल स्टोर, निकट ओवर ब्रिज भीटी, मऊ। मैक्स हास्पिटल में स्थित मैक्स फार्मेसी, मिर्जाहादीपुरा, मऊ। नोमानी अफजल हास्पिटल में स्थित नाईमा मेडिकल स्टोर, हट्ट्ठी मदारी, मऊ। सुलेमान हेल्थ केयर सेन्टर में स्थित असद मेडिकल स्टोर, मिर्जाहादीपुरा, मऊ। अलसिफा हास्पिटल में स्थित मदर ड्रग, बुनाई विद्यालय के पास, मऊ। जांच के दौरान विशेषकर फार्मासिस्ट की अनिवार्य उपस्थित तथा आवश्यक वस्तु अविनियम 1955 के अधीन औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश 2013 के अन्तर्गत औषधियों का अधिकतम खुदरा मूल्य की जांच की गयी। जांच के दौरान हास्पिटल में स्थित मेडिकल स्टोरों को निर्देशित किया कि विक्रय प्रतिष्ठान पर उपलब्ध औषधियां आस पारा के गेडिकल स्टोरों पर भी उपलब्ध हो। जांच आख्या अग्रिम कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त (औषधि), आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ को प्रेषित कर दिया गया है।
LUCKNOW होटल में परिवार के 5 लोगों की हत्या
NEW DELHI देश में नए साल का जश्न
BASTI द्वारा भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया
MAU उत्तर प्रदेश पर्व, हमारी संस्कृति हमारी पहचान
BASTI लोगों को उपहार देकर विदाई की गई
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903