• Mon. Dec 30th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU किसानों का नई पहल के तहत होगा प्रशिक्षण

MAUMAU

MAU किसानों का नई पहल के तहत होगा प्रशिक्षण

MAU
MAU

30/12/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया

किसानों का नई पहल के तहत होगा प्रशिक्षण

MAU

*किसानों को नवीन कृषि पद्धतियों की जानकारी के साथ- साथ राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु नई पहल के तहत दिया जाएगा प्रशिक्षण एवं प्रायोगिक जानकारी।*

उद्यान विभाग जनपद मऊ द्वारा किसानों को नवीन कृषि पद्धतियों की जानकारी के साथ.साथ राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु नई पहल के तहत प्रशिक्षण एवं प्रायोगिक जानकारी प्रदान करायी जा रही है। इसी कड़ी में जनपद में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत विभिन्न शाकभाजी, बागवानी एवं मसाला की खेती में आवेदन किये 250 किसानों को 30 दिसंबर से कृषि विज्ञान केंद्र, मऊ एवं प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्रों पर भ्रमण एवं प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के लक्ष्य अनुसार कृषि विज्ञान केंद्र, पिलखी, मऊ के प्रभारी अधिकारी वैज्ञानिक डॉ विनय कुमार सिंह एवं उद्यान निरीक्षक अरुण कुमार यादव द्वारा दिनांक-30 दिसम्बर, 2024 से 18 जनवरी, 2025 तक 25-25 किसानों के दैनिक आधार पर दो- दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ किया गया। आज के प्रशिक्षण में विकासखंड -परदहां, घोसी एवं बड़रांव के पच्चीस किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के तकनीकी सत्र में डॉ विनय कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा मुख्य रूप से विपरीत मौसम में शाकभाजी उत्पादन ,पाली हाउस ग्रीन हाउस में साग भाजी की खेती, फसलों में ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई का महत्व तथा कृषि को उद्योग के रूप में कैसे स्थापित किया जा सके तथा निर्यात उन्मुख खेती कैसे हो सके, इन सब विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी। कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ जितेन्द्र कुशवाहा एवं डॉ अंगद प्रसाद द्वारा मृदा स्वास्थ्य, जैविक खेती, कीट एवं रोग नियंत्रण, नई फसलों के रूप में स्ट्राबेरी एवं ड्रैगन फ्रूट की खेती की विधियों के बारे में किसानों को बताया गया। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त ने बताया कि किसानों के उत्पाद की गुणवत्ता एवं मूल्य संवर्धन के उद्देश्य से तकनीकी रूप से दक्ष होना और कृषि में पारम्परिक फसलों के स्थान पर ज्यादा आय देने वाली नवीन फसलों का अपनाया जाने के साथ विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना ही प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। उद्यान निरीक्षक अरुण कुमार यादव ने जानकारी दी कि वर्ष 2024-25 में रबी और जायद सीजन में लगभग 555 हेक्टेयर में बागवानी, शाकभाजी, पुष्प और मसाला की खेती का क्षेत्र विस्तार किया जा रहा है, जिसमें 70 हेक्टेयर अनुसूचित जाति जनजाति के किसानों का विशेष लक्ष्य सम्मिलित है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किसानों को विभाग द्वारा बीज वितरण मेला एवं राजकीय संस्थाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण पौधे, बीज निवेश के रूप में प्रदान कराया गया है। साथ ही उद्यान विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन के भी कार्यक्रम करने हेतु किसानों को प्रेरित किया जा रहा है, जिससे जनपद में इस वर्ष मधुमक्खी पालन के पांच किसान जुड़ चुके हैं और उनको योजना से अनुदान दिलाया जायेगा। प्रशिक्षण एव फील्ड भ्रमण कार्यक्रम में डॉक्टर जितेंद्र कुशवाहा, विकासखण्ड प्रभारी- सुनील कुमार गुप्ता, चंद्रभान राम सहित कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक गण किसानों के साथ नियमित रूप से प्रतिभागिता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *