• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच: स्वच्छ जीवनशैली की ओर कदम

MAUMAU

MAU राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच: स्वच्छ जीवनशैली की ओर कदम

MAU
MAU

26/12/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच: स्वस्थ जीवनशैली की ओर कदम

MAU 26 दिसंबर 2024

किशोरों के स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मऊ जिले में किशोर स्वास्थ्य मंच का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसमें किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं हैं प्रतियोगिताएं और पुरस्कार, रंगोली, कला, खेलकूद, दौड़, रस्सी कूद, वाद-विवाद, भाषण और क्विज प्रतियोगिताओं के जरिए छात्रों में उत्साह बढ़ाया गया। विजेताओं को शिल्ड, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं किशोर-किशोरियों के लिए एनीमिया की जांच, आयरन की नीली गोली और सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। साथ ही, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता पर्चे भी वितरित किए गए।
पोषण को लेकर जागरूकता बाल विकास एवं परियोजना विभाग के सहयोग से पोषण संबंधी स्टॉल लगाए गए, जहां पौष्टिक आहार और संतुलित जीवनशैली की जानकारी दी गई।

पहला कार्यक्रम 26 दिसंबर बृहस्पतिवार को ब्लॉक दोहरीघाट के शंकर जी इंटर कॉलेज, पतजीवा में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें 1600 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में 12 विजेताओं को सम्मानित किया गया।

आगामी कार्यक्रमों के बारे में नोडल अधिकारी डॉ. बीके यादव ने बताया कि मऊ जिले के सभी ब्लॉकों के 20 विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिसमें 27 दिसंबर 2024: कोपागंज के जे एच ए वी एम एस इंटर कॉलेज, चौबेपुर और परदहा के दधीवल इंटर कॉलेज, रेनी।

Delhi मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन

BASTI नियमानुसार चालान व समन की कार्यवाही किया गया

PATNA ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…भजन पर हंगामा

BASTI बरामदगी करते हुए संबंधित वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार

https://x.com/chanakyalivetv

28 दिसंबर 2024: ब्लॉक बड़राव के अंतर्गत संत विनोबा इंटर कॉलेज , सिपाह, ब्लॉक फतेहपुर मंडाव के अंतर्गत अपर प्राइमरी स्कूल, गंगऊपुर ब्लॉक मुहम्मदाबाद गोहाना के अंतर्गत अपर प्राइमरी स्कूल, मलाव, ब्लॉक परदहा के अंतर्गत कृष्ण इंटर कॉलेज, पिपराडीह, ब्लॉक रतनपुरा के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवदाह, शहर मऊ के अंतर्गत तालीमुद्दीन गर्ल्स इंटर कॉलेज, खीरीबाग में किया जाना प्रस्तावित है।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en

30-31 दिसंबर 2024: अन्य इंटर कॉलेजों में स्वास्थ्य मंच का आयोजन प्रस्तावित है।

डीईआईसी प्रबंधक अरविंद वर्मा ने बताया कि यह पहल किशोर-किशोरियों को स्वस्थ और जागरूक जीवनशैली अपनाने में मदद करेगी। इस कार्यक्रम से जिले में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *