MAU किसानों की मांग सिंचाई हेतु दिन में 12 घंटे हो विद्युत आपूर्ति
16/12/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
*किसानों की मांग सिंचाई हेतु दिन में 12 घंटे हो विद्युत आपूर्ति*
MAU
जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष तथा भाजपा के किसान नेता राकेश सिंह ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र देकर सिंचाई हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में 12 घंटे बिजली देने की मांग की है क्योंकि इस समय जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 5 घंटा भी बिजली दिन में नहीं मिल रही है और इसी 5 घन्टे मेंकई बार कटौती से आम आदमी परेशान है रात्रि में निर्वाध रूप से बिजली मिल रही है रात्रि में खेतों में अगर किसान सिचाई करता है तो ठंडक से और पछुआ हवा के गलन से तथा हिंसक जानवरों के हमले से भी किसान की जान जा सकती है। किसान अपने जान को हथेली में रख करके रात्रि में खेतों में पानी चला रहा है ।जब सब लोग रात्रि में घरों में रजाई में सोते हैं तो किसान फावड़ा लेकर खेतों में पानी चलाता है इसलिए किसानों के हित में दिन में प्रातः 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सिंचाई हेतु ग्रामीण छेत्रो में 12:00 घन्टे बिजली आपूर्ति नितांत आवश्यक है यह दिन में 12 घंटे बिजली दिसंबर से लेकर 15फरवरी2024 तक नितांत आवश्यक है। अगर जिले में किसी किसान की सिंचाई करते हुए मौत होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन तथा बिजली विभाग की होगी।
NEW DELHI नहीं रहे वाह !उस्ताद
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive