MAU आध्यात्मिक पद यात्रा एक शिव भक्त की गंगोत्री से बैद्यनाथ धाम की
16/12/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
*आध्यात्मिक पद यात्रा एक शिव भक्त की गंगोत्री से बैद्यनाथ धाम की*
रतनपुरा, मऊ
जागरण संवाद सूत्र रतनपुरा (मऊ)
सनातन धर्म सर्वदर्शी सर्वग्राहय समावेशी एवं सर्व कल्याण की भावना का उद्घोष करता है और यही भावनाएं मनुष्य को त्याग की दिशा में अग्रसर करती हैं। क्योंकि त्याग की भावना ही मानवता के कल्याण का उद्घोष है, यह कहना है
https://youtu.be/fKOZpkI13YM
प्रसिद्ध संत जो 7 अक्टूबर 2024 को गंगोत्री से 51 अंजुलि गंगाजल लेकर झारखंड के बाबा धाम के लिए नंगे पांव लगभग 1500 किलोमीटर की आध्यात्मिक पदयात्रा पर चल पड़े हैं, अपने इस आध्यात्मिक पदयात्रा के दौरान पूरी तरह शिव भक्ति में लीन दिखे, संत अपने पास एक भी पैसा नहीं रखते है , जब रतनपुरा में इस संत को कुछ लोगों ने पैसा देने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा संत पैसों का बोझ लेकर नहीं चलता है, महेश्वर की कृपा से चल रहा हूं, इस 68 दिनों की आध्यात्मिक पदयात्रा में मुझे जो सुख शांति से और चैन मिला है वह सब हरि कृपा से सुलभ है, जहां भी रात्रि होती है मुझे ईश्वर की कृपा से सब कुछ पहले से ही सुलभ हो जाता है, फिर दूसरे दिन अपनी यात्रा शुरू कर देता हूं, जैसे ही यह खबर स्थानिक कस्बे में फैली संत के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए उन्होंने सबको हरि भजन और सर्व कल्याण के लिए कार्य करने का उपदेश देते हुए सोमवार को उन्होंने अपनी यात्रा आगे के लिए प्रारंभ की। रविवार को रात्रि में रतनपुरा विश्राम के लिए ठहरे थे। काफी पूछने के बाद भी उन्होंने अपना नाम और अपना पता किसी को नहीं बताया,उन्होंने कहा संत के लिए तो यह पूरी सृष्टि उसका स्थान है उसका नाम एक ही है भक्त और संत। आध्यात्मिक यात्रा पर निकले इस संत के आभामंडल से श्रद्धाुलूजन काफ़ी प्रभावित दिखे, और सब ने श्रद्धा पूर्वक उन्हें आगे की यात्रा के लिए विदा किया, संत का आगमन और उनके द्वारा दिए गए अमृत वचन संपूर्ण क्षेत्र में चर्चा के विषय बने हुए हैं, इस संत के प्रवास से और जितने देर भी क्षेत्र में रुके भक्ति और ज्ञान मानव कल्याण की त्रिवेणी प्रवाहित करते रहे और उसमें अवगाहन कर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने अपने को धन्य किया।
BASTI साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
NEW DELHI प्रियंका फिलिस्तीन के सपोर्ट वाला बैग लेकर संसद पहुंचीं