MAU सरकार ने धान खरीद मानक 47.58 कुंतल प्रति हेक्टेयर निर्धारित कर किसानों की मांग मानी
06/11/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812
सरकार ने धान खरीद मानक 47.58 कुंतल प्रति हेक्टेयर निर्धारित कर किसानों की मांग मांनी
MAU
सरकार ने धान खरीद मानक 47.58 कुंतल प्रति हेक्टेयर अब निर्धारित कर किसानों की मांग व व्यथा को समझते हुए मान लिया है
ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश सरकार सत्र 23… 24 में धान खरीद प्रति हेक्टेयर 29 कुंतल प्रति हेक्टेयर निर्धारित की थी, जिसे वर्तमान सत्र 2024… 25 में घटा कर 21 कुंतल प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया था,
जिसे लेकर किसानों में असंतोष प्राप्त हो गया था इसके विरोध में जनपद मऊ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हुआ किसान नेता राकेश सिंह ने किसानों की समस्याओ की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए धरना प्रदर्शन वह ज्ञापन के माध्यम से किसानों की
https://www.instagram.com/chanakynews/?hl=en
BASTI पुलिस अधीक्षक सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए किया जागरुक
समस्याओं को सरकार के प्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार को अवगत कराया ,
जनपद मऊ के किसानो की मांग को ध्यान में रखते हुए , प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024 …25 के लिए धान खरीद ,
का मानक 47.58 कुंतल प्रति हेक्टेयर निर्धारित करके किसानों के साथ न्याय का काम किया है,
यह किसने की जीत है इसके लिए सरकार वह प्रशासन साधुवाद का पात्र है,
किसान नेता राकेश सिंह के अनुसार अब पारदर्शिता के साथ किसानों के धान की खरीद होगी तो निश्चित ही किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी
किसान नेता राकेश सिंह ने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखकर सरकार ने जो निर्णय लिया है, इसके लिए वह बधाई की पात्र है,