MAU उपजोन स्तरीय युवा उत्कर्ष संगोष्ठी में संपन्न
29/10/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812
*उपजोन स्तरीय युवा उत्कर्ष संगोष्ठी जनपद मऊ में संपन्न*
MAU
MAU आगामी त्यौहार की दृष्टिगत खाद्यान्न की दुकानों पर की गई छापेमारी
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
पूर्व सूचना के क्रम में मऊ उपजोन के अंतर्गत आने वाले चारों जनपदों बलिया, आजमगढ़, मऊ व गाजीपुर का उपजोन स्तरीय युवा उत्कर्ष कार्यक्रम गायत्री शक्तिपीठ जनपद मऊ पर संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मऊ जनपद के सेवानिवृत अपर जिलाधिकारी श्री अरुण सिंह जी व प्रांतीय प्रतिनिधि श्री अनिल श्रीवास्तव जी रहें। श्री अरुण सिंह जी अपने युवावस्था से ही गुरूदेव के विचारों से प्रेरित रहें हैं। आपके पिताजी भी अपने युवावस्था में गुरूदेव से जुड़कर मिशन के कार्यों में गायत्री शक्तिपीठ जनपद मऊ के माध्यम से समयदान व अंशदान करते रहें। श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में युवाओं के लिए गुरूदेव के विचार अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि आना वाला समय युवाओं का है और युवा ही देश की दशा और दिशा बदलने के लिए सक्षम है। गायत्री परिवार एकमात्र ऐसा संगठन है जो आत्म निर्माण से राष्ट्र निर्माण की बात करता है और हम बदलेंगे युग बदलेगा का सूत्र दिया। इसी क्रम में प्रांतीय प्रतिनिधि श्री अनिल श्रीवास्तव जी ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गायत्री परिवार का युवा संगठन युवाओं की ऊर्जा को सही रास्ते पर लगाने और उन्हें सृजनशील बनाने के लिए संकल्पित है। आज का युवा फैशन और व्यसन में अपनी ऊर्जा को बर्बाद कर रहा है और अपसंस्कृति को अपनाने में अपनी शान समझता है। लेकिन गायत्री परिवार के दिया आंदोलन से जुड़ा युवा मात्र पेट प्रजनन तक ही सीमित ना होकर समाज और राष्ट्र के नवनिर्माण में भी अपनी प्रतिभा व योग्यता को लगाता है। उद्बोधन के क्रम में बलिया से युवा प्रतिनिधि श्री राकेश पांडेय जी, आजमगढ़ से श्री सतीश कुमार जी, गाजीपुर से श्री क्षितिज श्रीवास्तव जी व मऊ जनपद से श्री योगेंद्र सिंह जी ने उपस्थित युवाओं को क्रमशः संबोधित किया। इसी क्रम में मऊ जनपद के जिला समन्वयक श्री रामसुख यादव जी व मऊ उपजोन के समन्वयक श्री प्रमोद राय जी ने *मऊ जनपद में दिनांक 09 से 12 नवंबर 2024 में आयोजित 108 कुंडीय राष्ट्र जागरण महायज्ञ* व उसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के युवा प्रतिनिधि श्री डॉ0चिन्मय पंड्या जी की गरिमामयी उपस्थिति में होने वाले विराट युवा समागम को सफल बनाने का आवाह्न किया।
कार्यक्रम में मऊ, बलिया, गाजीपुर व आजमगढ़ के जिला समन्वयक व युवा कार्यकर्ताओं सहित मऊ के सभी ब्लॉकों के प्रतिनिधिगण, सभी प्राणवान कार्यकर्ता व सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहें।
RATANPURA में लाई गई चार लाख नब्बे हजार की रानी भैंस
MAU विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष कार्य के स्थानांतरण पर लगी रोक