• Tue. Nov 12th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU एक नवंबर से होगी धान की खरीद

MAU MAU

MAU एक नवंबर से होगी धान की खरीद

28/10/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812

MAU पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत होगी धान की खरीदारी

बड़े किसानों के साथ-साथ छोटे किसानों को मिलेगी प्राथमिकता

 

MAU
MAU

MAU- अपर जिला अधिकारी/जिला खरीद अधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में धान खरीद कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। बैठक के दौरान जिला खाद्य विवरण अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने धान खरीद से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

MAU- अपर जिला अधिकारी ने समस्त धान क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में किसी धान क्रय केंद्र से किसानों द्वारा धान विक्रय से संबंधित शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। विक्रय के दौरान सभी धान क्रय प्रभारी वजन का विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने बताया कि हाइब्रिड धान की बिक्री करने यदि किसान आता है तो किसान से घोषणा पत्र अवश्य ले लें। यदि किसान अपने किसी नामिनी द्वारा विक्रय करने के लिए केंद्र पर भेजा जाता है तो किस से नामिनी का क्या संबंध है, इसका अभिलेख अवश्य केंद्र प्रभारी ले लें। उन्होंने बताया कि धान का क्रय शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप ही किया जाएगा, जो भी खरीद किया जाएगा ऑनलाइन ही की जाएगी, किसी भी दशा में ऑफलाइन खरीद नहीं की जाएगी। खरीद की धनराशि किसान के आधार लिंक बैंक खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की धान विक्रय किए जाने में समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए तथा बड़े किसानों के साथ-साथ छोटे किसानों का विशेष प्राथमिकता के आधार पर खरीद करें। समस्त धान क्रय केन्द्रों पर किसानों के ठहरने, पानी आदि की उचित व्यवस्था रहनी चाहिए।

MAU यह दीवाली माय भारत के साथ

MAU
MAU

MAU- उन्होंने बताया कि सभी धान क्रय केन्द्रों पर बैनर, मशीन सहित अन्य सामग्री निश्चित रूप से उपलब्ध रहेगी। तथा सभी धान क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत सरकार के पोर्टल पर धान क्रय कराते हुए फोटोग्राफ्स भी अपलोड केंद्र प्रभारी करेंगे।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त धान केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में बोरे के अभाव में धान खरीद बंद नहीं होनी चाहिए, अन्यथा की स्थिति में केंद्र प्रभारी की लापरवाही सिद्ध करते हुए दंडात्मक कार्रवाई निश्चित की जाएगी।
बैठक में एफसीआई के अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी सोमनाथ गुप्ता, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता जगदीश प्रसाद, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक पीसीएफ, विधिक वाट माप अधिकारी, समस्त एडीओ/एडीसीओ सहकारिता, समस्त विपणन निरीक्षक सहित समस्त धान क्रय केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

MAU विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष कार्य के स्थानांतरण पर लगी रोक

 

MAU
MAU

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *