
आज जिला पंचायत मऊ बोर्ड की वार्षिक बैठक संपन्न हुई, बैठक में जिला पंचायत के सभी सम्मानित सदस्य / पदेन सदस्य उपस्थित थे साथ ही जनपद के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत का वार्षिक बजट, पंचम राज्य वित्त एंव पन्द्रहवाँ वित्त की वार्षिक कार्ययोजना, लेबर बजट, पुनरीक्षित बजट एंव मूल बजट तथा करदाता सूची सदन द्वारा अनुमोदित किया गया।
बैठक के क्रम में मा० विधायक घोसी श्री सुधाकर सिंह जी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी व चिकित्सा अधीक्षक के विगत पाँच साल में समितियों की बैठक की सूचना अध्यक्ष जिला पंचायत को उपलब्ध कराने की बात की गयी।
इसी क्रम में उर्जा एंव नगर विकास मंत्री जी के ओ०एस०डी० शर्मा जी द्वारा यह बताया गया कि मा० मत्री जी द्वारा मुझे महीने के सात दिन जनपद की उर्जा एंव नगर विकास की समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकृत किया गया है, कोई भी जनपद का व्यक्तिअवधि में मुझसे मिलके अपनी समस्या बता सकता है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मा० अध्यक्ष जिला पंचायत श्री मनोज राय जी ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस निर्णय लेना और सरकारी योजनओं को सही तरीके लागू करना होता है। बैठक के अन्त में मा० अध्यक्ष जी द्वारा सभी आये हुए आगंतुकों का अभार व्यक्त किया गया।राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/