• Thu. Apr 10th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU ग्राम प्रधानों को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

ग्राम प्रधानों को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानितग्राम प्रधानों को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

MAU
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश माटी कला खादी तथा ग्राम उद्योग बोर्ड योजना के अंतर्गत 57 लाभार्थियों को नि:शुल्क टूल किट्स वितरण

जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश माटी कला खादी तथा ग्राम उद्योग विकास एवं सतत प्रोत्साहन नीति योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को निःशुल्क टूल किट्स एवं ग्राम प्रधानों को अंग वस्त्र तथा प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम व्हाइट पैलेस में संपन्न हुआ।
माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों से दो-दो ग्राम प्रधानों को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश माटी कला खादी तथा ग्राम उद्योग बोर्ड योजना के अंतर्गत 57 चयनित लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक मशीन, दोना पत्तल मशीन के साथ ही प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

ग्राम प्रधानों को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
ग्राम प्रधानों को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

माननीय अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हितों के लिए हर वर्ग के लोगों के उत्थान, उनको आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अनुदान दिया जा रहा है। इसके साथी उन्होंने बताया कि प्रजापति समाज के लोगों को नि:शुल्क विद्युत चालित चाक मशीन वितरण किया जा रहा है, इस योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थी पूर्ण विश्वास के साथ अपने आय में वृद्धि करेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि अपने साथ ही साथ प्रदेश एवं देश के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें।

अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल सिन्हा ने उपस्थित लाभार्थियों को बताया कि उद्योग के क्षेत्र में बैंक से ऋण लेकर छोटे-बड़े उद्योग स्थापित करने के लिए लाभार्थी द्वारा अपना आवेदन संबंधित बैंकों में करते हैं। आवेदन के सत्यापन के तत्पश्चात लाभार्थी को ऋण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ऋण संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो लाभार्थियों स्वयं मेरे कार्यालय में कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ लिपिक अनुज सिंह, संजीव मिश्रा, रवी शंकर दुबे एवं श्याम पाल सोनकर सहित ग्राम प्रधान एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।