MAU आमने सामने दो बाइक की टक्कर में दो नवयुवकों की मौत
MAU जनपद मऊ के हलधर पुर थानानंतर्गत रतनपुरा विकास खंड के विलौझा ग्राम सभा के तारावडीह
चौक पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत और एक घायल हो गया स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचित किया
एंबुलेंस से सभी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगापुर पहुंचा जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर भैरव पांडेय अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने दो को मृत्यु घोषित कर दिया
और घायल का उपचार प्रारंभ कर दिया गुरुवार को दिन में लगभग 12:00 बजे बिलौझा ग्राम पंचायत के कुंडवा बर पुरवा निवासी बेचू पुत्र हरि नारायण
45 वर्ष अपने पुत्र राम आशीष 18 वर्ष के साथ बाइक से होली के त्यौहार की खरीदारी करने हेतु
तरवाड़ीह चौक पर आ रहे थे और कुड़वा बर पुरवा ग्राम पंचायत निवासी रवि कुमार पुत्र राम लखन 22 बरस बाजार करके घर बाइक से वापस जा रहा था
जैसे ही दोनों तरवाडीह चट्टी से लगभग 100 मी नगरा मार्ग के तरफ पहुंचे दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की सभी अपने-अपने दूकानों से निकल कर दौड़ पड़े बाइक इस टक्कर में तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचित कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगापुर पहुंचाया सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची जहां
चिकित्सक ने राम आशीष 18 वर्ष और रवि कुमार 22 वर्ष को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि घायल बेचू
45 वर्ष का उपचार चल रहा है जैसे ही हादसे की सूचना गांव में पहुंची हर तरफ मातम पसर गया मृतक राम आशीष और
रवि कुमार दोनों ही मजदूरी करके घर की रोजी-रोटी चलाते थे राम आशीष दो भाइयों में बड़ा था इसका छोटा भाई अक्षय कुमार
14 वर्ष और बहन अंजू 16 वर्ष की है हादसे की सूचना पर राम आशीष की मां उर्मिला देवी और घायल पिता बेचू का रोते-रोते बुरा हाल है
इसी प्रकार रवि कुमार तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था बड़ा भाई जितेंद्र एवं छोटा भाई धर्मेंद्र है इसकी चार बहने हैं रवि की माता सुभावती देवी एवं बहन
लक्ष्मी पुलिसिया फुलवा और पिता राम लखन का भी रोते-रोते बुरा हाल है सभी विधि के उस विधान को कोस रहे हैं जहां
एक तरफ गांव और परिवार में होली पर्व मनाने की तैयारी चल रही थी हर तरफ उत्साह और उमंग का वातावरण था यह भी
खरीदारी करने जा रहे थे लेकिन अचानक हुए हादसे ने सब कुछ बदल कर रख दिया और उत्साह एवं उमंग के जगह हर तरफ मातम पसर गया जहां परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है वहीं होली की खुशी और उमंग मातमी सन्नाटे में बदल गई दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाने गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
13/03/2025
रतनपुरा/मऊ
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया