• Fri. Apr 4th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाकर की गई छापेमारी

ByNews Editor

Mar 11, 2025 #mau
MAUMAU

MAU मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाकर की गई छापेमारी

MAU
MAU

11/03/2025
मऊ….

होली के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाकर की गई छापेमारी*

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ तथा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी होली पर्व के अवसर पर मिठाईयां एवं अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य), आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, श्रवण कुमार मिश्र तथा सहायक आयुक्त सुरेश कुमार मिश्र, जनपद-मऊ के निर्देशन में, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा आज तहसील क्षेत्र सदर के विभिन्न स्थलो पर मिलावट के संदेह में औचक निरीक्षण कर, छापेमारी करते हुये विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 10 नमूने संग्रहित करते हुये कुल 10,060 किलोग्राम, मूल्य रू0 5,75,869 के विभिन्न खाद्य पदार्थों को सीज किया गया। संग्रहित किये गये नमूनों का विवरण इस प्रकार है-
हबीबपुरा स्थित मेसर्स-वेलकम पापडी, प्रो० श्रीमती हसीना बाना के प्रतिष्ठान से बेसन की पापडी तथा मैदे की पापडी का नमूना तथा मिलावट की आशंका पर 318 किलोग्राम सोनपापड़ी, मूल्य रू० 26,000 को मौके पर सीज किया गया।
मिर्जाहादीपुरा स्थित श्री मो० कमाल के प्रतिष्ठान से चायपत्ती के 03 नमूनें तथा मिलावट की आशंका पर 563 किलोग्राम चायपत्ती, मूल्य रू0 1,78,120 को मौके पर सीज किया गया। उक्त प्रतिष्ठान बिना लाइसेंस अवैध रूप से संचालित पाया गया।
बाईपास रोड सहादतपुरा स्थित श्री सुधीर कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से मटर दाल, ब्राण्ड सूरजमुखी तथा बेसन, ब्राण्ड प्योर गोल्ड का नमूना तथा मिलावट की आशंका पर 9,179 किलोग्राम मटर दाल, ब्राण्ड-सूरजमुखी, मूल्य रू0 3,71,749 को मौके पर सीज किया गया।
मिर्जाहादीपुरा स्थित श्री अबू बकर के प्रतिष्ठान से चायपत्ती का नमूना।
ब्रम्हस्थान स्थित श्री पवन कुमार के प्रतिष्ठान से बेसन तथा रंगीन कचरी का नमूना।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24
संग्रहित किये गये उक्त नमूनों को वास्ते जांच प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिया गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट पाये जाने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यराम यादव, अमित कुमार राना, श्रीमती रीता, अजीत कुमार त्रिपाठी तथा विजय प्रकाश उपस्थित रहे।

मऊ
11/03/2025

राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812